Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
बड़ों की तुलना में बच्चे कम प्रवाहित करते Aerosols

बड़ों की तुलना में बच्चे कम प्रवाहित करते Aerosols

वैज्ञानिक शोध में यह पता चला

लंदन। बड़ों की तुलना में बच्चे गाते, बोलते और सांस छोड़ते समय एक चौथाई कम एयरोसोल वायु में प्रवाहित करते हैं। यह पता चला है वैज्ञानिक शोध में। एक और बात यह भी साबित हुई है कि ऐसे बच्चे कम एयरोसोल्स वायु में प्रवाहित करते हैं और उनके संपर्क में आने वाले लोग अधिक बीमार नहीं होते हैं। इस ताजे अध्ययन से स्कूलों में जोखिम प्रबंधन में निर्णय लेने में मदद मिलेगी। इस शोध में जर्मनी के शोधकर्ताओं ने 15 बच्चों और 15 व्यस्कों की बोलते , गाते और सांस छोड़ने की दर मापी और इस दौरान निकलने वाले सूक्ष्म अणुओं यानि एयरोसोल्स की सीमा का पता लगाया।

इसमें पाया गया है कि बच्चों में इनकी रफ्तार और मात्रा व्यस्कों की तुलना में काफी कम पाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस अध्ययन से एक बात साबित होती है कि स्कूल संबंधी कोई भी श्वास नीति बनाते समय इन मानकों का ध्यान रखना होगा क्योंकि कोई भी मानक बच्चों बौर व्यस्कों पर समान रूप से लागू नहीं किया जा सकता है। इसका एक कारण यह भी है कि बच्चों के फेंफड़े,श्वास नलिका और अन्य श्वसन अंग व्यस्कों की तुलना में काफी छोटे होते हैं और यही कारण है कि बच्चों में बड़ों की तुलना में वायरल लोड बहुत कम होता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!