Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Girlfriend के चक्कर में सबकुछ खाने को तैयार है लड़का

Girlfriend के चक्कर में सबकुछ खाने को तैयार है लड़का

  • ‎जिस भोजन को अजीब बताता था, अब उसके ‎बिना रहना मु‎श्किल


कुआलालंपुर। अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक लड़के ने अपना स्वभाव ही नहीं ब‎ल्कि अपना खानपान भी बदल ‎‎लिया। कभी वह ‎जिस खाने को अजीब बताता था, अब उसके ‎बिना रहना मु‎श्किल हो रहा है। दरअसल एक मलेशियाई गर्लफेंड को यह देखकर गर्व हुआ कि कैसे उसका ब्राज़ीलियाई बॉयफ्रेंड मलेशियाई भोजन को न कहने से लेकर उसका बहुत बड़ा प्रशंसक बन गया। सोशल मीडिया पर मलेशिया की रहने वाली इस लड़की ने अपनी स्टोरी शेयर की है। अपने पोस्ट में जेमी ने अपने ब्राजीलियाई बॉयफ्रेंड डेवी की तस्वीरें साझा कीं, जो विभिन्न स्थानों पर विभिन्न मलेशियाई भोजन का आनंद ले रहे हैं। जेमी के मुताबिक, जब डेवी ब्राजील से मलेशिया आए, तब सबसे बड़ी चिंता यहां के खान-पान को लेकर थी। मलेशियाई लोग मसालेदार चीजें खाते हैं, जबकि ब्राजील में बिना मसाले वाले फूड्स पसंद किए जाते हैं। लेकिन पासा पलट गया। शुरुआत में डेवी जिस मलेशियाई खाने को अजीब कहते थे, अब वे मलेशियाई भोजन के बिना रह नही पा रहे हैं।


लड़की ने बताया ‎कि टोस्ट से लेकर रोटी कैनाई सहित कई लोकल फूड्स को डेवी बड़े चाव से खाने लगे हैं। मलेशियन सोशल साइट के मुता‎बिक जेमी ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में डेवी को मसालेदार इंडोमी दिया, जो कम मसालेदार होते हैं। जेमी ने कहा ‎कि शुरुआत में वह निश्चित रूप से यहां का नहीं खा सका। वह मुझे आधे उबले अंडे खाने के लिए जज कर रहा था। यह उसके लिए घिनौना था। लेकिन अब वो खुद ऐसे खाने का आनंद लेता है। सोशल साइट पर अपने कमेंट में लड़की ने लिखा है कि दोनों की मुलाकात अमेरिका में हुई थी। लगभग डेढ़ सालों से जेमी के साथ रह रहे डेवी को शुरुआत में लगता था कि यहां के ज्यादातर फूड्स स्वादिष्ट नहीं हैं, बल्कि अजीब हैं। हालांकि, बाद में धीरे-धीरे डेवी ने मलेशियाई फूड्स को खाना पसंद कर ‎लिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!