
‘Bhagwant Kesari’ को मिला सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म का खिताब
मुंबई। तेलुगु सिनेमा की फिल्म ‘भगवंत केसरी’ को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म का खिताब मिला है। फिल्म की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीलीला ने इस बड़ी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया दी। इस पुरस्कार को देश की हर उस बेटी को समर्पित किया जो अपने सपनों को साकार करने का हौसला रखती है। श्रीलीला ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “बेटी को शेर बनाओ। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। आप सभी के प्यार और समर्थन की बदौलत यह संदेश अब पूरे देश में गूंज रहा है।” उन्होंने फिल्म की पूरी टीम के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण का भी आभार जताया, जिनके साथ उन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। ‘भगवंत केसरी’ एक प्रेरणादायक कहानी है जिसमें एक पूर्व कैदी अपनी गोद ली हुई बेटी को भारतीय सेना में भर्ती कराने का सपना देखता है।
इस रास्ते में उसे एक निर्दयी बिजनेसमैन से टक्कर लेनी पड़ती है, जिससे संघर्ष और भी कठिन हो जाता है। इस फिल्म में श्रीलीला के साथ नंदमुरी बालकृष्ण, काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल जैसे नामचीन कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। श्रीलीला ने इस फिल्म में एक साहसी बेटी की भूमिका निभाई, जिसने दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीत लिया। फिल्म की कहानी न सिर्फ सामाजिक संदेश देती है, बल्कि बेटियों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी देती है। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीलीला जल्द ही पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं, जबकि नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर निर्माता हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!