Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
कंगना के बारे में सवाल पूछा तो भडके Arbaaz Khan

कंगना के बारे में सवाल पूछा तो भडके Arbaaz Khan

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर अरबाजअरबाज खान ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की बढ़ती लोकप्रियता पर जोर देते हुए कहा कि पंजाबी फिल्में अब केवल भारत में ही नहीं, बल्कि यूके और अन्य देशों में भी देखी जा रही हैं। उन्होंने दिलजीत दोसांझ की भी सराहना की और कहा, पंजाब इज रॉकिंग। अरबाज ने अपने आगामी प्रोजेक्ट बंदा सिंह चौधरी की चर्चा करते हुए कहा कि इस फिल्म का गाना आज ही रिलीज किया गया है। हालांकि, जब मीडिया ने अरबाज खान से कंगना रनौत के बारे में सवाल पूछा, तो वे विजीब्ली भड़क गए और इसे एक राजनीतिक सवाल करार दिया। अरबाज ने कहा, कंगना रनौत पर मैं क्या कहूं, ये सवाल मुझे राजनीतिक लगता है। उनके इस जवाब ने प्रेस में थोड़ी हलचल मचा दी, क्योंकि कई लोग कंगना की पंजाबियों के प्रति हालिया विवादास्पद टिप्पणियों पर अरबाज का विचार जानना चाहते थे। अरबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम की मेहनत का उदाहरण देते हुए कहा कि बॉलीवुड में भी सफलता पाने के लिए उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है। उनके इस बयान ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे अपने करियर में मेहनत और संघर्ष को कितना महत्व देते हैं।

इस प्रकार, अरबाज खान का जालंधर दौरा एक ओर जहाँ पंजाब के कलाकारों की प्रशंसा करने में सफल रहा, वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत पर उठे सवालों ने मीडिया में एक नई बहस को जन्म दिया है। बता दें कि अरबाज खान ने जालंधर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी नई फिल्म बंदा सिंह चौधरी का ट्रेलर लॉन्च किया और पंजाब की कला और संस्कृति की तारीफ की। अरबाज ने कहा, पंजाब के कलाकार न केवल बॉलीवुड में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!