Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
केबीसी 16 में Amitabh ने की पंकज की प्रशंसा

केबीसी 16 में Amitabh ने की पंकज की प्रशंसा

मुंबई। हाल ही में बिग बी ने केबीसी के सेट से फिल्म स्त्री 2 के एक एक्टर की जमकर तारीफ की है और बिग बी ने खुलासा किया कि वे इस एक्टर की सारी फिल्में देखते हैं। बिग बी ने केबीसी 16 के एक हालिया एपिसोड में स्त्री 2 के एक्टर पंकज त्रिपाठी को लेकर एक सवाल किया। बिग बी ने पारस मणि नाम के एक कंटेस्टेंट से 20,000 रुपये के लिए सवाल किया था कि, पंकज त्रिपाठी ने फिल्म मैं अटल हूं में इनमें से किसकी भूमिका निभाई है? इसके चार विकल्प सेलर, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और क्रिकेटर थे. सही जवाब प्रधानमंत्री था। आगे बिग बी ने पंकज त्रिपाठी की जमकर तारीफ की। बिग बी ने बताया कि, पंकज त्रिपाठी जो हैं वो एक सक्षम कलाकार हैं हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के। बहुत बढ़िया कलाकार हैं वो। उनकी जितनी फिल्में आती हैं हम देखते हैं और हम सीखते हैं, उनकी कला इतनी अच्छी है। जहां बिग बी हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि में नजर आए थे तो वहीं पंकज इन दिनों ब्लॉकबस्टर हो चुकी फिल्म स्त्री 2 में नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं पंकज के अलावा अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अभी अहम रोल निभा रहे हैं। 15 अगस्त को रिलीज हुई स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही हैं। फिल्म ने भारत में 12 दिनों के अंदर 422 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 589 करोड़ रुपये हो चुकी है। बता दें कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की पूरी दुनिया दीवानी है। अमिताभ बच्चन ने दुनियाभर में अपने फैंस बनाए हैं और हर किसी का मनोरंजन किया है। आज 81 साल की उम्र में भी बिग बी लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में बिग बी अपनी ब्लॉकबस्टर हो चुकी फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे। फिलहाल बिग बी अपने फैंस का अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 से मनोरंजन कर रहे हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!