Dark Mode
  • Thursday, 23 January 2025
Aamir ने की ‘सितारे ज़मीन पर’ के बारे में बड़ी घोषणा

Aamir ने की ‘सितारे ज़मीन पर’ के बारे में बड़ी घोषणा

मुंबई। अभिनेता आमिर खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के बारे में बड़ी घोषणा की है। आमिर ने सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान जानकारी दी कि पहले यह फिल्म 2024 के क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 2025 के मध्य तक सिनेमाघरों में लाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि फिल्म इस महीने के अंत तक पोस्ट-प्रोडक्शन में जाएगी। ‘सितारे ज़मीन पर’ को 2007 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का आध्यात्मिक सीक्वल बताया जा रहा है। हालांकि, इसमें पूरी तरह नए किरदार और कथानक होंगे। आमिर खान ने कहा, यह फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की भावनाओं और संदेश को आगे बढ़ाती है। जहां पिछली फिल्म ने बच्चों में छिपी अनोखी प्रतिभा और उनकी कमजोरियों को समझने की बात की थी, वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ उन विचारों को और गहराई से पेश करेगी। यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने और उन्हें प्रेरित करने का वादा करती है। आमिर ने इस बात पर जोर दिया कि ‘तारे ज़मीन पर’ ने बहु-बुद्धि की अवधारणा और समाज में दूसरों को जल्दी से आंकने की प्रवृत्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया था। नई फिल्म इन्हीं मूल विचारों को और विस्तार देगी।

आमिर ने कहा, हम सभी में कमजोरियां होती हैं, लेकिन साथ ही हमारे अंदर ऐसी खूबियां भी होती हैं जो हमें खास बनाती हैं। ‘सितारे ज़मीन पर’ इन्हीं पहलुओं को और गहराई से दिखाएगी। 2007 की फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ में आठ साल के ईशान की कहानी दिखाई गई थी, जो डिस्लेक्सिया जैसी समस्या से जूझता है। फिल्म में आमिर ने कला शिक्षक की भूमिका निभाई थी, जो बच्चे को उसकी वास्तविक क्षमता का एहसास कराता है। इस फिल्म ने दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीता और इसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। आमिर खान को आखिरी बार 2022 में ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बाद आमिर ने अभिनय से ब्रेक लेकर खुद को ‘सितारे ज़मीन पर’ के निर्माण और निर्देशन में पूरी तरह झोंक दिया। फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!