Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
HIL में बेहतर प्रदर्शन पर हैं आमिर की नजरें

HIL में बेहतर प्रदर्शन पर हैं आमिर की नजरें

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कप्तान आमिर अली की नजरें आगामी हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन पर लगी हुई हैं। आमिर को नीलामी में टीम गोनासिका ने 34 लाख रुपए में खरीदा था। इस खिलाड़ी का यहां तक का सफर कठिन रहा है। आमिर ने कहा कि वह अपनी परिवार की आर्थिक हालत को बेहतर बनाना चाहते थे। इसी कारण वह हॉकी में मेहनत करने लगे। उल्लेखनीय है कि आमिर एक डिफेंडर हैं और ने हाल ही में भारतीय टीम को जूनियर एशिया कप खिताब दिलाया और अब वह अपनी जीत की लय को जारी रखने के उद्देश्य से आगामी हॉकी इंडिया लीग में खेलने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, जूनियर एशिया कप जीतने से उनका मनोबल बढ़ा है और वह जीत की इस लय को लीग में भी जारी रखना चाहते हैं। इस युवा के अनुसार एचआईएल में सीनियर खिलाड़ियों के अनुभवों का लाभ भी उन्हें मिलेगा। आमिर का हॉकी इंडिया लीग से जुड़ाव उनके बचपन से है। वह मनप्रीत सिंह को आदर्श मानते हैं और लखनऊ में एचआईएल मैच खेलते देखने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलकर जाते थे।

अब उन्हें टीम गोनासिका में अपने आदर्श मनप्रीत सिंह के साथ खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, यह सोचना कि मैं कभी एचआईएल मैच देखने गया था और अब मैं उनमें खेलूंगा, एक बहुत ही खास एहसास है। मेरे माता-पिता गर्व महसूस करते हैं और इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है। मैं अपने आदर्श मनप्रीत सिंह के साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं और उनसे सीखने और उनके मार्गदर्शन में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हूं। युवा डिफेंडर आगामी सत्र के लिए अपने लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट हैं। मैं अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि टीम गोनासिका अच्छा प्रदर्शन करे। मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, और मैं टीम की सफलता में योगदान देकर उस विश्वास को चुकाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। आगामी सत्र के लिए मेरा लक्ष्य अपनी टीम के साथ एचआईएल ट्रॉफी उठाना है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!