अपराधियों के आगे नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे? सपा प्रमुख Akhilesh के बुलडोजर वाले बयान पर योगी का पलटवार
सपा प्रमुख अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान पर योगी का पलटवार
लखनऊ। यूपी में बुलडोजर को लेकर महाभारत छिड़ गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर में संगठन की बैठक में सरकार द्वारा बुलडोजर एक्शन पर कहा कि 2027 के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। अखिलेश के बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। अब इस मामले पर सीएम योगी अखिलेश को जवाब देते हुए कहा है कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। सीएम योगी ने माफियाओं के खिलाफ चलने वाले अभियानों का जिक्र किया साथ ही, अखिलेश यादव के 2027 में सरकार बदलने वाले बयान पर सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ सपने देखने की आदत होती है। योगी ने अखिलेश के गोरखपुर में बुलडोजर चलाने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत दिल और दिमाग होना चाहिए। साथ ही उन्होंने सपा अध्यक्ष का नाम लिए बिना कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में लूट मची थी।
पहले नौकरी के नाम पर वसूली होती थी। योगी ने साफ कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ सपने देखने की आदत होती है। वे सरकार बनाने का सपना देख सकते हैं। बुलडोजर सबके हाथ में सेट नहीं हो सकता है। उन्होंने पूर्व की सरकारों के समय में माफियाओं और अपराधियों के बढ़े मनोबल का जिक्र करते हुए तंज कसा कि अपराधियों के आगे नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे? ये लोग दंगाइयों के आगे नाक रगड़ते हैं। बता दें सपा अध्यक्ष अखिलेश ने बुलडोजर एक्शन पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 2027 के बाद गोरखपुर की ओर बुलडोजर का रुख होगा। सरकार बनने पर बुलडोजर का रुख बदलेगा। गोरखपुर में संगठन की बैठक में अखिलेश ने यह बयान दिया था। प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर खूब चला है। यूपी चुनाव 2022 के दौरान सीएम योगी के कानून व्यवस्था के मॉडल को लेकर उन्हें बुलडोजर बाबा के नाम से जाना जाने लगा था। अब इस मामले पर अखिलेश करारा हमला करते दिखे थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!