विफलताओं की परवाह किए बगैर पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करेंगे Virat Kohli
नई दिल्ली। विराट कोहली की विफलता के बावजूद टीम इंडिया मैनेजमेंट उनपर भरोसा बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन आयरलैंड के खिलाफ उनकी विफलता को नहीं देख रहा है इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी मुकाबले में भी विराट कोहली से ही ओपनिंग करवाई जाएगी। पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतना जरूरी है ऐसे में टीम इंडिया प्रबंधन विजेता प्लेइंग-11 को छेड़ने के मूड में नहीं है। टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ हुआ जिसमें टीम इंडिया को 62 रनों से जीत मिली। मैच में भारत के लिए विराट कोहली ओपनिंग करने आए थे लेकिन वह महज 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान टीम इंडिया में शिवम दुबे की एंट्री हुई थी। इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को बाहर बिठाकर कोहली को टॉप क्रम पर भेजने का फैसला हुआ था। काोहली को इसलिए भी ओपनिंग के लिए चुना गया क्योंकि उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलते हुए ओपनिंग ही की थी।
इस दौरान कोहली 154 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाने में सफल रहे थे। उन्हें ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाने वाली) मिली जोकि आईपीएल इतिहास में उन्होंने दूसरी बार जीती है। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने विराट के ओपनिंग करने की पुष्टि कर दी और साथ ही पंत को तीसरे नंबर पर बरकरार रखने की बात भी की। उन्होंने कहा कि पंत पूरे टूर्नामेंट में भारत के नंबर 3 खिलाड़ी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हां, वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। उसने जो दो मैच खेले हैं, वह वास्तव में अच्छा दिख रहा है। हां, इस समय, वह हमारा नंबर तीन है और इससे मदद मिलती है कि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!