अश्विन का मुकाबला बल्लेबाजी में सक्रिय रवैया अपनाकर करुंगा : स्मिथ
पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खतरनाक हो सकते हैं। ऐसे में अश्विन को रोकने के लिए उन्होंने विशेष रणनीति बनायी है। स्टीव ने कहा कि वह अश्विन के सामने दबाव में आने से बचने के लिए सक्रिय रवैया अपनाएंगे। अश्विन ने ही पिछली सीरीज में स्मिथ को तीन बार आउट किया था। ऐसे में वह इस बार उनके सामने कोई गलती नहीं करना चाहते हैं। साल 2023 में भी स्मिथ को अश्विन ने दो बार आउट किया थ। तब स्मिथ केवल 22 रन ही बना पाये थे। स्मिथ ने कहा, ‘अश्विन का मुकाबला करते समय आपको मानसिक चुनौती से निपटना होता है। सीरीज की शुरुआत में अगर कोई एक दबदबा बनाने में सफल रहा तो वह हावी हो सकता है।’ स्टीव ने कहा, ‘मुझे अपनी ही धरती पर ऑफ स्पिन के खिलाफ आउट होना पसंद नहीं है। अश्विन हालांकि बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसकी योजनाएं शानदार होती है। कुछ अवसरों पर वह मुझ पर दबदबा बनाने में सफल रहा। वहीं सिडनी क्रिकेट मैदान में मैं सक्रिय रवैया अपनाकर उस पर हावी होने में सफल रहा था।
इसलिए इस बार भी मैं उसके खिलाफ सक्रिय बल्लेबाजी कर लय हासिल करने से रोकने का प्रयास करुंगा। ’ गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में अश्विन टेस्ट गेंदबाजी औसत 42.15 है जबकि उनका घरेलू औसत 21.57 है। स्मिथ को उम्मीद है कि वह पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में अश्विन के खिलाफ शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहेंगे। वहीं अश्विन भी ये सब जानते हैं और उन्होंने भी हाल ही में कहा था कि उन्होंने स्मिथ के खिलाफ कुछ योजनाएं बनाई है। अश्विन ने हाल में कहा था कि ‘स्मिथ स्पिन के खिलाफ एक खिलाड़ी के रूप में विशेष रूप से आकर्षक हैं। उनके पास एक अच्छी तकनीक है, यहां तक कि तेज गेंदबाजी को खेलने की भी पर स्पिन के मामले में मुझे लगता है कि वह अच्छी रणनीति और अच्छी तैयारी के साथ उतरना है पर पिछले कुछ वर्षों में मैंने इसे समझने के तरीके और साधन खोज लिए हैं।’
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!