Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
सीमिंग ऑलराउंडर के तौर पर Nitish को मिल सकता है अवसर

सीमिंग ऑलराउंडर के तौर पर Nitish को मिल सकता है अवसर

पर्थ। भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की तैयारियों में लगी है। इसके लिए भारतीय टीम में युवा ऑलराउडर नितीश रेड्डी को अवसर मिल सकता है। टीम में इस समय दो अनुभवी आलराउंडर आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा है पर ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर मजबूती देने के लिए सीमिंग ऑलराउंडर के तौर पर नितीश को जगह मिल कसती है। पर्थ में चल रहे अभ्यास सत्र में टीम प्रबंधन सभी खिलाड़ियों पर गंभीरता से नजर रख रहा है पर नितीश से नई और पुरानी गेंद के साथ साथ जिस प्रकार से गेंदबाजी और इसके बाद नेट्स पर बल्लेबाजी करायी जा रहा है उससे साफ है कि नितीश को पहले टेस्ट के लिए अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है। नितीश को नेट्स में रफ़्तार के साथ अच्छी उछाल मिल रही है और वह स्टीक गेंदबाज़ी भी करते नज़र आए जिससे टीम प्रबंधन प्रभावित है।

इस प्रकार ये युवा क्रिकेटर अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से ऑलराउंडर की जगह भर सकते हैं। . नितीश ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले सीरीज टी20 में डेब्यू के बाद से ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। नीतीश ने अभी तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 779 रन बनाए हैं। नीतीश ने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। वे फर्स्ट क्लास मैचों में 56 विकेट भी ले चुके हैं। उनका एक मैच में 119 रन देकर 8 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा लिस्ट ए के 22 मैचों में 403 रन बनाए हैं। वे इस फॉर्मेट में 14 विकेट ले चुके हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!