Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Katrina के दिन की शुरुआत होती है दो गिलास गर्म पानी और अजवाइन जूस से

Katrina के दिन की शुरुआत होती है दो गिलास गर्म पानी और अजवाइन जूस से

मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की ब्यूटी टिप्स आजमाकर आप भी गर्मियों में ताजगी और नैचुरल ग्लो पा सकते हैा के ब्यूटी ब्रांड की संस्थापक कैटरीना कैफ का समर स्किनकेयर रूटीन काफी सिंपल, नेचुरल और हाइड्रेशन पर केंद्रित है। कैटरीना अपने दिन की शुरुआत दो गिलास गर्म पानी से करती हैं, जिससे शरीर डिटॉक्स होता है। इसके बाद वह ताजा अजवाइन का जूस पीती हैं, जिसे वे त्वचा की अंदरूनी सफाई और नेचुरल चमक बढ़ाने के लिए फायदेमंद मानती हैं। यह घरेलू नुस्खा उनके हेल्दी स्किन के राज में से एक है। इसके अलावा, अभिनेत्री फेस मसाज को अपनी स्किनकेयर का अहम हिस्सा मानती हैं।

उनका मानना है कि फेस ऑयल की कुछ बूंदों से हल्की मसाज न केवल चेहरे की त्वचा को रिलैक्स करती है, बल्कि स्किन की कॉन्टूरिंग और लिफ्टिंग में भी मदद करती है। कैटरीना कहती हैं कि यह एक ऐसा स्टेप है जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इसके फायदे चौंकाने वाले हो सकते हैं। मेकअप की बात करें तो कैटरीना गर्मियों में मिनिमल लुक को प्राथमिकता देती हैं। वह स्किन-फर्स्ट अप्रोच पर भरोसा करती हैं और भारी लेयरिंग से बचती हैं। उनके मेकअप किट का सबसे पसंदीदा प्रोडक्ट है के ब्यूटी का इल्यूमिनेटिंग प्राइमर ड्रॉप्स, जिसमें हयालुरॉनिक एसिड मौजूद होता है। यह त्वचा को सॉफ्ट और ड्यूई ग्लो देता है, जिससे चेहरा प्राकृतिक रूप से दमकता है। चाहे वे शूटिंग पर हों या छुट्टी मना रही हों, कैटरीना यह साबित करती हैं कि स्किनकेयर में सादगी और अंदरूनी हाइड्रेशन ही असली ग्लो की कुंजी है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!