Anupam Kher ने शुभांगी को दी बेस्ट एक्ट्रेस के नामांकन पर बधाई
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनेत्री शुभांगी दत्ता को बड़ी सफलता की शुभकामनाएं दी हैं। एक्ट्रेस शुभांगी को उनकी पहली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नामांकन मिला है। अनुपम खेर ने इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “डियर शुभांगी दत्त, प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नामांकन पर बधाई। आपकी लगन, मेहनत, धैर्य और प्रतिभा को आखिरकार अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। यह न केवल आपके लिए, बल्कि पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है।” अनुपम खेर ने आगे लिखा कि यह उपलब्धि उनके लिए और भी खास है क्योंकि शुभांगी उनके एक्टिंग स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने शुभांगी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “ईश्वर करे कि आपको न केवल ‘तन्वी’ बल्कि आपके आने वाले सभी प्रोजेक्ट्स के लिए ढेरों सम्मान और सफलता मिले।” शुभांगी दत्ता ने ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है।
यह फिल्म अनुपम खेर के निर्देशन में बनी है और एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है। फिल्म की कहानी 21 वर्षीय तन्वी रैना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर से जूझ रही एक युवती है। तन्वी अपने दिवंगत पिता, भारतीय सेना अधिकारी कैप्टन समर रैना, के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए खुद सेना में शामिल होने का निर्णय लेती है। उनके पिता का सपना सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने का था। तन्वी अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है और अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की ठान लेती है। फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि शुभांगी दत्ता मुख्य किरदार तन्वी के रूप में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर और जोआना अश्का जैसे अनुभवी कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में शुभांगी की मेहनत की सराहना करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने किरदार के लिए गहराई से तैयारी की और हर दृश्य में पूरी ईमानदारी से अभिनय किया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!