Dark Mode
  • Sunday, 22 December 2024
जल्द शुरु होगी Hiramandi 2 की शूटिंग

जल्द शुरु होगी Hiramandi 2 की शूटिंग

मुंबई। बालीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली जल्द ही हीरामंडी 2 की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं। साल 2024 में वेब सीरीजों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हीरामंडी को लेकर यह समाचार आ रहे हैं। हालांकि कहा यह जा रहा है कि भंसाली इन दिनों अपनी फिल्म लव एण्ड वॉर को पूरा करने में लगे हैं, उसके बाद ही वह हीरामंडी 2 पर काम शुरू करेंगे। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसकी लोकप्रियता का आलम यह था कि यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक बन गई। एक्ट्रेस संजीदा शेख ने भी इसमें अहम रोल किया था। उन्होंने ‘हीरामंडी’ के अगले पार्ट को लेकर उत्साह दिखाया है।संजीदा ने कहा कि मुझे यकीन है कि ‘हीरामंडी 2’ बड़ी और बेहतर होगी।

मुझे नहीं पता कि हम शूटिंग कब शुरू करेंगे, लेकिन जब संजय लीला भंसाली सर की बात आती है, तो यह ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह हो जाता है। मैं कोई शो देखती थी, जहां कुछ कलाकार आते थे और कहते थे कि उन्हें ‘भंसालीफाइड’ कर दिया गया है और मुझे आश्चर्य होता था कि मेरी बारी कब आएगी। अब जब मैं अपनी मीटिंग के लिए जाती हूं तो मेकर्स तारीफ करते हैं कि मैं कितनी अच्छी परफॉर्मर हूं। मुझे काफी अच्छा फील होता है, क्योंकि मेरा मानना है कि मेरा काम खुद बोलना चाहिए। बता दें जून में रिलीज हुई ‘हीरामंडी’ में संजीदा ने ‘वहीदा’ का किरदार निभाया था। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन सहित कई सितारे नजर आए थे। इस फिल्म को बालीवुड सिनेमा के फैंस हाथोहाथ लिया था, इस फिल्म को बेहतरीन सफलता मिली थी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!