Dark Mode
नेपोटिज्म के लिए मीडिया और दर्शक भी जिम्मेदार: Kriti Sanon

नेपोटिज्म के लिए मीडिया और दर्शक भी जिम्मेदार: Kriti Sanon

मुंबई। हाल ही में अभिनेत्री कृति सेनन अपने करीबी दोस्त कबीर बहिया के साथ एक शादी समारोह में नजर आईं। कृति सेनन फिल्मों के साथ-साथ अपनी बेबाक राय के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बात की। कृति ने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे गले लगाया है, लेकिन यह सच है कि जब आप फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते, तो आपको यहां अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। आपके लिए मौके पाना, मैगजीन के कवर पर जगह बनाना और बड़े बैनर की फिल्मों में काम करना आसान नहीं होता। लेकिन अगर आप टैलेंटेड हैं और मेहनत करते हैं, तो सफलता आपके कदम चूमेगी।” नेपोटिज्म के लिए सिर्फ बॉलीवुड को जिम्मेदार ठहराने से इनकार करते हुए कृति ने कहा, “मीडिया और दर्शक भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। जब दर्शक स्टार किड्स की फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं, तो इंडस्ट्री को भी लगता है कि उन्हीं पर दांव लगाना सही है। यह एक चक्र है, लेकिन अगर आपमें टैलेंट है और आप दर्शकों से जुड़ सकते हैं, तो कोई भी चीज़ आपकी सफलता को रोक नहीं सकती।”

कृति की यह बेबाक राय और उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं, उनके और कबीर के रिश्ते को लेकर भी अटकलें जारी हैं। बता दें कि इस शादी समारोह में कृति ने भारतीय शादियों की खूबसूरती और अपने पसंदीदा गाने को लेकर अपनी पसंद जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर समारोह से जुड़ी कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह पारंपरिक परिधानों में बेहद आकर्षक लग रही थीं। एक तस्वीर में कृति मेहंदी लगवाते हुए दिखीं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “भारतीय शादियों और सुखबीर के ‘ओह हो हो हो’ पर डांस करने का कुछ अलग ही मजा है!” इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कृति और कबीर के बीच के रिश्ते को लेकर चर्चा तेज हो गई। दोनों के डेटिंग की खबरें तब से सुर्खियों में हैं, जब उनकी ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। हाल ही में कृति ने कबीर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो कबीर! आपकी मासूम मुस्कान हमेशा बनी रहे।”

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!