
बेबी जॉन रीमेक नहीं, बल्कि एक एडेप्टेशन है: Varun Dhawan
मुंबई। क्रिसमस के मौके पर यानि 25 दिसंबर को फिल्म बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन प्रमुख भूमिका में है। कील्स द्वारा निर्देशित और एटली कुमार द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। हालांकि, फिल्म को थलापति विजय की 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म थेरी का रीमेक बताया जा रहा था। इन अटकलों पर अब वरुण धवन ने खुलकर अपनी बात रखी है। वरुण धवन ने बेबी जॉन को थेरी का रीमेक बताए जाने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह फिल्म रीमेक नहीं, बल्कि एक एडेप्टेशन है। एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा, “बेबी जॉन सीन-दर-सीन रीमेक नहीं है। एटली स्क्रिप्ट लेकर आए थे और उन्होंने कहा कि फिल्म की भूगोल के कारण बहुत सारे बदलाव करना जरूरी था। यह फिल्म प्रेरित जरूर है, लेकिन पूरी तरह से अलग कहानी पेश करती है। जो लोग थेरी के किताब-दर-किताब रीमेक की उम्मीद कर रहे हैं, वे निराश हो सकते हैं।” फिल्म में वरुण धवन सत्या वर्मा की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं। सत्या एक व्यक्तिगत त्रासदी के बाद अपनी मौत का नाटक करता है और अपनी बेटी खुशी की परवरिश के लिए अंडरग्राउंड हो जाता है।
फिल्म में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है, और यह वरुण धवन के करियर की 18वीं फिल्म है। इसका ओरिजनल टाइटल वीडी18 रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर बेबी जॉन कर दिया गया। वरुण ने आगे कहा, “फिल्म को एडाप्ट करते समय कहानी के बहुत सारे फ्रेम और एंगल बदले गए हैं। यह कुछ अलग और नया पेश करने का प्रयास है। हमें इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि यह फिल्म थेरी से प्रेरित है, लेकिन हमने इसे एक नई दृष्टि दी है।”
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!