उद्धव को लेकर Shinde ने किए चौंकाने वाले खुलासे, भाजपा के 4 दिग्गज नेताओं को गिरफ्तार कराने की बनी थी रणनीति
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में कभी अविभाजित शिवसेना की तूती बोलती थी। ठाकरे परिवार ही राज्य का मुख्यमंत्री तय करता था। आज स्थिति बदल गई है। दो हिस्सों में बंटी शिवसेना अब उतनी ताकतवर नहीं रही है। उद्धव ठाकरे से अलग हुए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाविकास अघाड़ी को लेकर बड़ा दावा किया है। सीएम शिंदे का कहना है कि तब की उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी की साजिश की थी, जिनमें देवेंद्र फडणवीस का नाम भी शामिल था। साथ ही उन्होंने बताया कि वो आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की ज्यादा जल्दी में थे। चर्चा में उन्होंने कहा कि पहले की एमवीए सरकार ने आशीष शेलार, गिरीश महाजन, प्रवीण दारेकर और फडणवीस को जून 2022 से पहले गिरफ्तार करने की साजिश की थी। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि एमवीए भारतीय जनता पार्टी के कई विधायकों को अपने पाले में लाना चाहती थी।
उनका दावा है कि एमवीए का गठन पहले से ही तैयार योजना के तहत किया गया था और उद्धव का सपना सीएम बनने का था। अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने पिता की तरह किंगमेकर बनने के बजाए उद्धव खुद ही किंग बनना चाहते थे। शिंदे जून-जुलाई 2022 में अविभाजित शिवसेना से अलग हो गए थे। सीएम ने दावा किया है कि एमवीए सरकार में मंत्री रहते हुए उन्हें लगातार अपमान का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्होंने ठाकरे परिवार की तरफ से काम में दखल दिए जाने की बात भी कही है। उन्होंने कहा, भले ही मैं शहरी विकास मंत्री था, लेकिन मुझे कभी भी स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया गया। बगैर किसी अधिकार के यहां आदित्य ठाकरे का दखल था।उन्होंने कहा, मैंने कई मौकों पर उन्हें शहरी विकास, एमएमआरडीए, सिडको और महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की बैठक लेते देखा था। शिंदे ने कहा कि टूट से पहले ठाकरे उनसे शहरी विकास विभाग लेने की योजना तैयार कर रहे थे। उन्होंने बताया, नक्सलियों से धमकियों के बावजूद उन लोगों ने मुझे जेड प्लस सुरक्षा नहीं दी। उद्धव की तरफ से फडणवीस को लेकर किए गए दावे पर जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, उन्हें लगता था कि आदित्य के मुख्यमंत्री बनने में मैं एक स्पीडब्रेकर था, लेकिन उन्हें आदित्य को मुख्यमंत्री बनाने की काफी जल्दी थी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!