'कहेगा फूल हर कली से बार-बार जीना इसी का नाम है', पिता राजीव गांधी को याद कर भावुक हुईं Priyanka Gandhi
नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव गांधी की आज रविवार (20 अगस्त) को 79वीं जयंती है। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक ट्वीट किया है। उन्होंने एक गाने की लाइनें लिखते हुए कहा कि ये हमेशा मेरी आंखों में आंसू ले आती हैं।
प्रियंका गांधी ने मशहूर अभिनेता राज कपूर की अनाड़ी फिल्म के गाने की लाइनें लिखते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राजीव गांधी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है…” उन्होंने आगे लिखा, “…जिन्दा है हमीं से नाम प्यार का, कि मर के भी किसी को याद आएंगे, किसी के आंसुओं में मुस्कुराएंगे, कहेगा फूल हर कली से बार बार, जीना इसी का नाम है।”
प्रियंका गांधी लिखती हैं, “ये लाइनें हमेशा आपकी याद दिलाती हैं और आज तक, जब भी ये गाना सुनती हूं, मेरी आंखों में आंसू उभर आते हैं।” इसे पहले उन्होंने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और मां सोनिया गांधी के साथ वीरभूमि पर पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
बता दें कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज जयंती मनाई जा रही है। पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 में हुआ था। 1991 में एक चुनावी रैली में बम धमाके में हुई उनकी हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। उनकी हत्या श्रीलंका में स्थित एक सशस्त्र तमिल अलगाववादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलएलटीई) ने की थी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!