Dark Mode
  • Sunday, 08 September 2024
Kodak ने भारत में दो नए क्यूलेड टीवी किए लॉन्च

Kodak ने भारत में दो नए क्यूलेड टीवी किए लॉन्च

दोनों में दिया गया है 48वॉट का स्पीकर आउटपुट

नई दिल्ली। भारत में कोडक कंपनी ने दो नए क्यूलेड टीवी लॉन्च कर दिए हैं।दोनों में 48वॉट का स्पीकर आउटपुट दिया जाता है। इसमें गूगल असिस्टेंट की सुविधा भी दी जाती है।लेटेस्ट कोडक 32-इंच क्यूलेड टीवी और कोडक 43-इंच क्यूलेड टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस से लैस हैं। कंपनी ने अपने लेटेस्ट 32-इंच क्यूलेड टीवी की कीमत 11,499 रुपये रखी है, और ग्राहक इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं।वहीं दूसरी तरफ कोडक 43-इंच क्यूलेड टीवी की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है, और इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच की खासियत के बारे में भी बताया है लेकिन उनकी कीमत खुलासा नहीं किया गया है। कोडक 32-इंच क्यूलेड टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस से लैस है, जो एक एडवांस सराउंड साउंड ऑडियो टेक्नोलॉजी है। ये टेक्नोलॉजी यूज़र्स को 7.1 चैनल तक हाई-फ़िडेलिटी सराउंड साउंड का आनंद लेने की अनुमति देती है। इस स्मार्ट टीवी के स्पीकर इसके डुअल बॉक्स स्पीकर से 48वॉट आरएमएस आउटपुट देते हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह बेहतर ऑडियो है।

दूसरी तरफ कोडक 43-इंच क्यूलेड टीवी की बात करें तो ये डीटीएस ट्रूसाइंड के साथ आता है और डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन के साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस से भी लैस है, जो बेहतर ऑडियो और वीडियो आउटपुट देता है। लेटेस्ट कोडक 43-इंच क्यूलेड टीवी में बेज़ल लेस डिज़ाइन, एचडीआर 10+ सपोर्ट, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होने का दावा किया गया है। इसमें 1,000 से ज्यादा ऐप्स के लिए इनबिल्ट क्रोमकास्ट और एयरप्ले सपोर्ट भी शामिल है। कंपनी ने ये भी बता दिया है कि फ्लिपकार्ट जीओएटी सेल 2024 और अमेज़न प्राइम डे 2024 के दौरान टीवी को अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं और ये गूगल एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है, जो यूज़र्स को नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब, डिज़नी+ हॉटस्टार और दूसरी कई स्ट्रीमिंग सर्विसेज का फायदा देता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!