Dark Mode
  • Friday, 27 December 2024
Adani ने केन्या के नैरोबी में सहायक कंपनी स्थापित की

Adani ने केन्या के नैरोबी में सहायक कंपनी स्थापित की

नई दिल्ली। अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने केन्या में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई एयरपोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर पीएलसी (एआईपी) स्थापित की है, क्योंकि उसने नैरोबी में जोमो केन्याट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिग्रहण की कोशिश तेज कर दी है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि एआईपी का गठन हवाई अड्डों के अधिग्रहण, परिचालन, मैंटेनेंस, विकास, डिजाइन, निर्माण, उन्नयन, आधुनिकीकरण और प्रबंधन के लिए किया गया है। ग्लोबल एयरपोर्ट्स ऑपरेटर एलएलसी के स्वामित्व वाली एआईपी अबू धाबी में स्थित है और वह अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक इकाई है।

उद्योग के सूत्रों का कहना है कि समूह नैरोबी हवाई अड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में लेना चाहता है और भारतीय समूह द्वारा इस निवेश के लिए केन्या सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है। हालांकि नैरोबी हवाई अड्डे में निवेश की मात्रा का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उद्योग सूत्रों ने बताया कि यदि जांच-पड़ताल सफल रही तो भारतीय कंपनी 81 करोड़ डॉलर तक का निवेश कर सकती है। अदाणी समूह के अधिकारी को इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!