केरल के सीएम भाजपा से मिले हुए हैं इसलिए उन्हें जेल नहीं भेजा गया: Priyanka Gandhi
वायनाड। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर भड़क उठीं हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ समझौता कर लिया है। इसलिए कई आरोप होने के बाद भी उन्हे जेल नहीं भेजा गया है। बता दें कि हाल में विजयन ने अपनी चुनावी रैलियों के दौरान नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) सहित कई मुद्दों पर राहुल की आलोचना की थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भी इस विवादास्पद कानून पर चुप्पी साधे रहे थे।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की यह टिप्पणी एलडीएफ समर्थक विधायक पीवी अनवर के उस बयान के जवाब में आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी का डीएनए टेस्ट किया जाना चाहिए।
क्या वाकई वो नेहरू-गांधी परिवार से आते हैं? प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी पर लगातार निशाना साधने को लेकर पिनाराई विजयन पर तीखा हमला बोला। केरल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रचार बुधवार को थम गया है। केरल में प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका ने आरोप लगाया कि माकपा के दिग्गज नेता का नाम कई घोटालों में सामने आया है, लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट पर आयोजित नुक्कड़ सभा में आरोप लगाया, ‘‘यहां तक कि केरल के मुख्यमंत्री भी राहुल गांधी पर ही हमला बोलते हैं। वह भाजपा पर हमला नहीं करते। जब कोई व्यक्ति सही के लिए लड़ता है तो सारी बुरी ताकतें उसके खिलाफ इकट्ठी हो जाती हैं।’’ बता दें कि राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!