Dark Mode
  • Sunday, 08 September 2024
Ian Chappell ने एंडरसन को महान गेंदबाज बताया

Ian Chappell ने एंडरसन को महान गेंदबाज बताया

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनकी कम पूरी करना टीम के लिए आसान नहीं होगा। इयान के अनुसार एंडरसन गेंद को स्विंग कराने में माहिर थे। उनके आंकड़े भी बेहद प्रभावशाली हैं। अपने दो दशक से लंबे करियर में एंडरसन ने 188 मैचों में 26.45 की औसत से 704 विकेट लिए। वह 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, एंडरसन ने सबसे महान स्विंग गेंदबाज के रूप में खेल को अलविदा कहा है। उनसे पहले भी कई शादार स्विंग गेंदबाज हुए हैं पर किसी ने भी उच्चतम स्तर पर इतने लंबे समय तक अपने कौशल का प्रदर्शन नहीं किया है। एंडरसन गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में महारथी थे। जहां अन्य अच्छे गेंदबाजों के हाथ के स्लॉट में बदलाव से बल्लेबाज को अंदाजा हो जाता था।

वहीं एंडरसन बिना किसी पूर्व चेतावनी के गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर थे। उन्होंने कहा, इसने एंडरसन एक बेहद कठिन प्रतिद्वंद्वी साबित हुए हैं। ऐसे में इंग्लैंड को एंडरसन की कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अपनी लंबी पारी को बनाए रखने के लिए एंडरसन ने कड़ी मेहनत की थी। चैपल ने एंडरसन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सख्त गेंदबाजी के बावजूद धैर्य बनाए रखा, जो उनके हिसाब से तेज गेंदबाज की सफलता का मंत्र था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!