Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024

हरदा रेलवे स्टेशन भी होगा एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित: कृषि मंत्री Kamal Patel ; रविवार सुबह 9:30 बजे होगा रेलवे स्टेशन का PM Modi और रेल मंत्री वैष्णव के हाथों वर्चुअली भूमि पूजन

हरदा के विकास के इस ऐतिहासिक क्षण के लिए  मंत्री पटेल ने किया सभी को कार्यक्रम में आमंत्रित

भोपाल /हरदा : मध्यप्रदेश के जिन 34 शहरों के रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है। उसमें प्रदेश का हृदय  जिला हरदा भी चयनित किया गया है। हरदा रेलवे स्टेशन को हाईटेक सुविधाओं से परिपूर्ण करते हुए बहुमंजिला बनाया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने अपने संदेश में कहा कि हरदा रेलवे स्टेशन का वर्चुअली भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कर कमलों से प्रातः 9::30 (6 अगस्त) रविवार को संपन्न होगा।

उन्होंने क्षेत्र की जनता एवं सभी वर्ग के लोगों से हरदा के इस ऐतिहासिक भव्य शिलान्यास/ भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है। पटेल ने कहा कि हरदा के  विकास  की घड़ी में  जो इबारत लिखी जा रही है।हम सबको इस का साक्षी बनना चाहिए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!