Dark Mode
  • Tuesday, 13 January 2026
BJP के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर, कांग्रेस MLA ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

BJP के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर, कांग्रेस MLA ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त मध्य प्रदेश शासन भोपाल को पत्र लिखकर ग्वालियर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के तौर पर पक्षपातपूर्ण कार्य करने का आरोप लगाते हुए शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। 

 

विधायक श्री पाठक ने अपने पत्र में लिखा है कि ग्वालियर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह आईएएस अधिकारी होते हुए भी ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की तरह कार्य कर रहे हैं‌। उनके द्वारा नवरात्र एवं दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहारों के मौसम के बाद भी ग्वालियर दक्षिण के प्रमुख मार्गो को अमृत योजना एवं अन्य योजनाओं के नाम पर खुदवाया जा रहा है, जबकि उक्त क्षेत्र ग्वालियर का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है‌। 

 

निगमायुक्त हर्ष सिंह की इस मनमानी से व्यापारियों, कारोबारियों, दुकानदारों एवं जनता में आक्रोश व्याप्त है। विधायक श्री पाठक ने आगे लिखा है कि निगमायुक्त द्वारा ग्वालियर दक्षिण की स्ट्रीट लाइटों, सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्व से ही उदासीन होकर जानबूझकर स्थिति बिगाड़ी जा रही है।वर्तमान में भी जानबूझकर शहर की सड़कों को खोदना एवं ग्वालियर दक्षिण की जनता को भरे त्यौहारों के मौसम में परेशान करने की नियत, केवल भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने और कांग्रेस पार्टी को नुकसान की दृष्टि से कर रहे हैं। 

 

चूंकि मैं यहां विपक्ष का विधायक हूं तो अकारण भाजपा को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से यह कार्य कराया जा रहा है। निगमायुक्त हर्ष सिंह को विधानसभा चुनाव तक इस प्रकार की कार्रवाई करने से रोका जाना अति आवश्यक है‌।अतः आपसे आग्रह है कि ग्वालियर निगमायुक्त हर्ष सिंह की उक्त कार्य प्रणाली के विरुद्ध चुनावी गरिमा, मर्यादा व निष्पक्षता की दृष्टि से अतिशीघ्र कार्यवाही करने की कृपा करें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!