Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
US Open में 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने उतरेंगे जोकोविच

US Open में 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने उतरेंगे जोकोविच

न्यूयॉर्क। सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की नजरें अब अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर लगी हैं। जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था जिससे भी उनका उत्साह बढा हुआ है। । उनके नाम पर 24 ग्रैंड स्लैम सहित कुल 99 खिताब दर्ज हैं और वह यहां अपने खिताबों का शतक पूरा करने पूरा प्रयास करेंगे। इसके अलावा वह सबसे अधिक सप्ताह तक विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बने रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करना चाहेंगे। जोकोविच ने कहा, ‘ ओलंपिक पदक जीतने के बाद भी मेरे अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना भरी हुई है क्योंकि मैं आगे भी और रिकार्ड बनाना चाहता हूं।

मैं आगे भी इतिहास बनाकर अपने करियर के इस दौर का पूरा आनंद लेना चाहता हूं। जोकोविच का मुकाबला अमेरिकी ओपन के पहले दौर में मोल्दोवा के 138वीं रैंकिंग वाले राडू अल्बोट से होगा। अमेरिकी ओपन में रोजर फेडरर के बाद कोई भी खिलाड़ी लगातार टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है और अब इस सर्बियाई खिलाड़ी के पास यह इस रिकार्ड की बराबरी का अवसर है। फेडरर ने 2004 से लेकर 2008 तक लगातार पांच खिताब जीते थे। जोकोविच को इस बार दूसरी वरीयता दी गई है। जोकोविच को इस टूर्नामेंट में स्पेन के कार्लोस अल्कराज से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!