Dark Mode
सभी वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आरक्षण की पक्षधर रही है Congress, किंतु बीजेपी पिछले दरवाजे से आरक्षण को समाप्त करना चाहती है: Syed Adnan Ashraf

सभी वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आरक्षण की पक्षधर रही है Congress, किंतु बीजेपी पिछले दरवाजे से आरक्षण को समाप्त करना चाहती है: Syed Adnan Ashraf


भोपाल/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर एवं मीडिया प्रभारी सैयद अदनान अशरफ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार और भाजपा नेता बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा सर्वहारा वर्ग के लिए बनाये गये संविधान को बदलने की कृत्सित मानसिकता बनाकर देश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। अदनान ने कहा कि देश में वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में भाजपा देश की जनता के लिए के बीच गोडसेवादी विचारधारा का बखान कर नफरत और घृणा फैलानेकर अपनी राजनैतिक रोटियां सैकने का काम कर रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी प्यार, मुहब्बत और भाईचारे को गांधीवादी विचारधारा से आगे बढ़ाकर देश में अमन चैन की राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ और जुमले की राजनीति करती आयी है। 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगारी हटाने, 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, 15 लाख रूपये हर खातें में आने की बात कही थी, 2019 में राष्ट्रवाद और सर्जिकल जैसी बातें करके देश की जनता को भ्रमित किया। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही लेकिन 800 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। मोदी जी मंगलसूत्र की बात करते हैं, उन 800 किसानों की पत्नियां जो विधवा हुई उनके मंगलसूत्र के बारे में मोदी जी मौन क्यों हैं। मोदी जी अग्निवीर योजना लाये, जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ तो हुआ ही है देश की रक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। मोदी जी के जुमले झूठ साबित हुये हैं। मोदी की गारंटी यानि झूठ की गारंटी।


अदनान अशरफ ने कहा कि भाजपा, नरेन्द्र मोदी और अमित शाह कह रहे हैं कि 400 सीटें जीतेंगे और संविधान को बदल देंगे। मोदी-शाह के बड़बोले बयान देश की जनता पर प्रहार कर रहे हैं। भाजपा-मोदी द्वारा 400 सीट जीतने का इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वह संविधान को बदलना चाहते हैं। इतना ही नहीं भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी कह चुके हैं कि संविधान को बदलने की आवश्यकता है। अटल बिहारी वायपेई, लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि देश के ढांचे को बदलने के लिए संविधान को बदलना जरूरी है।


अदनान ने कहा कि ऐसे समय में देश में दो विचारधारा काम कर रही है। एक गांधी की विचारधारा, जिसकी कांग्रेस अनुयायी है, दूसरी विधारधारा गोडसे की है जिसके बीजेपी अनुयायी है। संविधान में सबको एक नजर से देखा जाता है ऐसी कांग्रेस की सोच है। जबकि आरएसएस की नजर में सब अलग अलग है कोई अच्छा है, कोई बुरा है। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें कई तरह की स्वंत्रता दी है। संविधान में सबको बोलने की आजादी है। लेकिन अब कोई भी स्वतंत्र रूप से बोलने की कोशिश करता है तो उसको हर तरीके से ईडी, सीडी, प्रशासन के द्वारा दबाने की कोशिश की जा रही है और इससे संविधान को खतरा है।


अदनान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग सभी वर्ग के लिए मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आरक्षण की पक्षधर रही है, लेकिन बीजेपी पिछले दरवाजे से आरक्षण को खत्म कर सभी वर्गों के हितों और उनके अधिकारों का हनन करने की कोशिश में लगी हुई है। भाजपा के दस सालों में देश की संपत्ति को बेचा गया। देश महंगाई, बेरोजगारी, महिला अत्याचार और असुरक्षा के माहौल से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी रेलवे, आर्मी, हर विभाग का निजीकरण कर आरक्षण खत्म करते जा रहे है।


राहिल खान ने कहा कि कांग्रेस जातिगत गणना की पक्षधर है, जबकि बीजेपी कभी जातिगत गणना की पक्षधर नहीं रही है। हिस्सेदारी न्याय के तहत सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती कर कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना करायी जायेगी। कांग्रेस अगर सत्ता में आएगी तो देश के सभी पीएसयू को चालू किया जायेगा। वहीं कांग्रेस के न्याय पत्र को लेकर भाजपा द्वारा झूठ बोला जा रहा है। लेकिन हमारी सरकार बनी तो हम अपने न्याय पत्र में शामिल सभी वादों को पूरा करेंगे। कांग्रेस पार्टी महिलाओं को 1 लाख रूपये सालाना यानि 8500 रू. प्रतिमाह देगी, युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की की जायेगी, किसानों के लिए उनका समर्थन मूल्य, स्वामी नाथन फॉर्मूले वाली एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जायेगी, 30 लाख सरकारी पदों को प्राथमिकता पर भरा जायेगा। श्रमिकों को 400 रूपये प्रतिदिन मजदूरी मनरेगा के तहत दी जायेगी।


पत्रकार वार्ता के पूर्व मध्यप्रदेश कंाग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट मीडिया कॉर्डिनेटर एवं पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये सैयद अदनान अशरफ ने सभी से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ भाजपा, आरएसएस कुठाराघात कर रही है, हमारे हितों और अधिकारों को हमसे छीनने का काम कर रही है। हम उनकी इस मानसिकता को पूरा नहीं होने देंगे। बैठक में मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कॉर्डिनेटर मंसूर मलिक (राहिल), परमवीर सिंह, प्रदीप कुमार ने भी संबोधित करते हुये कांग्रेस पार्टी की मजबूती की बात कहीं। बैठक में पदाधिकारीगण दानिश आलम, दिलीप शर्मा, संजय खान, शराफत खान, तनवीर अख्तर, युनिस पटेल, रामेंदर मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!