Dark Mode
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री Ajay Jamwal ने बैतूल में बैतुल एवं आमला विधानसभा की कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित किया

भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री Ajay Jamwal ने बैतूल में बैतुल एवं आमला विधानसभा की कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित किया

 हर बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान हमारा लक्ष्य- अजय जामवाल


बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने सोमवार को बैतूल में बैतूल एवं आमला विधानसभा की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान कराना और बूथ प्रबंधन को सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 18-18 घंटे काम कर रहे है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक हमे भी प्रतिदिन 8 घंटे संगठन का काम करना है। एक एक बूथ को मजबूत कर हर बूथ पर 370 मतो की बढोतरी करनी है। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर बूथ पर 370 मतां की बढोतरी का जो लक्ष्य दिया है, उसे प्राप्त करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ लाभार्थियों से संपर्क करना है। देष और प्रदेष में सनातन और भारतीय संस्कृति का परचम हलराता रहे, इसके लिए हमें ऐसा कार्य करना है कि वर्ष 2050 तक देश में भाजपा सरकार बनने से कोई रोक न सके।


क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि पार्टी का कार्य ईश्वरीय कार्य है, इसलिए उसे सेवा भाव से करें। हमारा लक्ष्य देश को परम वैभव पर ले जाना है। आज भारत आत्मनिर्भर होकर तेजी से विकास कर रहा है। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं और विश्व के अन्य देशों की तुलना में हमारी जीडीपी लगातार बढ़ रही है। यह सब कार्यकर्ताओं द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए कार्यो से मिले बहुमत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। विधानसभा चुनाव से भी अधिक बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हम कार्यकर्ताओं को और मेहनत करनी है। भारत को विश्व गुरू बनाने और परम वैभव पर ले जाने के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। इस अवसर पर प्रदेश लोकसभा चुनाव संयोजक हेमंत खंडेलवाल, नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, लोकसभा प्रभारी  भरत सिंह राजपूत, बैतूल लोकसभा चुनाव संयोजक अलकेश आर्य, जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, लोकसभा विस्तारक सोहन सिंह, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे सहित जिला पदाधिकारी, मंडला अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका, परिषद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, मोर्चा जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!