Dark Mode
  • Sunday, 22 December 2024
थ्रिलर द फ्रीलांसर में डॉक्टर खान की भूमिका है Anupam Kher

थ्रिलर द फ्रीलांसर में डॉक्टर खान की भूमिका है Anupam Kher

दिलचस्प थ्रिलर द फ्रीलांसर में डॉक्टर खान की भूमिका निभा रहे अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी तैयारी के सबसे मुश्किल हिस्से के बारे में खुलासा किया है। इस फिल्म में कश्मीरा परदेशी के साथ एक्टर मोहित रैना और अनुपम खेर भी लीड रोल में है। अनुपम ने कहा कि मुझे इसमें बहुत सारी लाइन्स और बहुत सारे टेक्निकल एक्सप्रेशन और शब्द सीखने पड़े। नीरज पांडे के डायलॉग्स बहुत ही क्रिस्प और प्वाइंटिड हैं। यह ख़ुशी भी है और कठिन बात भी, क्योंकि इसमें इनोशन्स कम होते हैं।

मुझे डायलॉग तब याद आते हैं जब उसमें इमोशन्स शामिल होते हैं। यह कठिन था लेकिन यह फायदेमंद भी था।द फ्रीलांसर में सुशांत सिंह, जॉन कोककेन, गौरी बालाजी और नवनीत मलिक, मंजिरी फडनिस, सारा जेन डायस सहित अन्य कलाकार हैं। एक्ट्रेस कश्मीरा परदेशी आलिया की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। यह 1 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी। बता दें कि यह सीरीज शिरीष थोराट की किताब- ए टिकट टू सीरिया पर आधारित है। यह भाव धूलिया द्वारा निर्देशित है, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित है और नीरज पांडे निर्माता और शोरनर हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!