Afghanistan के सेदिकुल्लाह अटल को आईपीएल नीलामी में मिल सकती है मोटी रकम
मुम्बई। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने इमर्जिंग एशिया कप टी20 क्रिेकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे माना जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में उसे एक बड़ी रकम मिल सकती है। आईपीएल नीलामी में 10 टीमें अपनी रिटेंशन सूची को अंतिम रूप देने के बाद अन्य खिलाड़ियों के लिए बोली लगायेंगी। नीलामी के लिए कई स्टार खिलाड़ी भी रेस में रहेंगे जिन्हें बड़ी रकम मिल सकती है। ऐसे ही खिलाड़ियों में सेदिकुल्लाह भी हैं। इस क्रिकेटर ने इमर्जिंग एशिया कप टी20 में 104 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ केवल चार मैचों में 313 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर अफगानिस्तान ए को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास जबरदस्त बल्लेबाजी कौशल के साथ-साथ पावर-हिटिंग की क्षमताएं भी हैं जो आईपीएल टीमों का ध्यान खींचने के लिए पर्याप्त हैं। इसके साथ ही बड़ी पारियां खेलने की उसकी क्षमता भी जबरदस्त है। आईपीएल के लिए चार टीमें विशेष रुप से इस बल्लेबाज को खरीदने की होड़ में रहेंगी। पंजाब किंग्स इस खिलाड़ी को नीलामी में खरीद सकती है।
पंजाब की टीम आक्रामक खिलाड़ियों को टीम में लाने का प्रयास करने के तहत ही इस युवा को अवसर दे सकती है। लखनऊ सुपर जायंट्स को भी एक सलामी बल्लेबाज की जरूरत है और वह टीम में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के विकल्प हो सकते हैं। इस युवा खिलाड़ी में बहुत संभावनाएं हैं और ऐसे में टीम इस खिलाड़ी को लाने पर विचार कर सकती है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी नजरें इस खिलाड़ी पर रहेंगी। विराट कोहली के साथ खेलने के लिए आरसीबी सिदिकुल्लाह जैसे किसी युवा खिलाड़ी को ला सकती है कोहली के संतुलित रुवैये के साथ ही इस युवा बल्लेबाज की आक्रामकता टीम के लिए लाभदायक रहेगी। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स भी रहमानुल्लाह गुरबाज को रिटने नहीं करने की स्थिति में इस युवा पर दांव लगा सकती है। सिदिकुल्लाह को टीम सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतार सकती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!