
Abhishek अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय
मुंबई। बीते कुछ वर्षों में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ऐसी फिल्मों का चयन किया जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई न कर सकीं, लेकिन उनकी अदाकारी की तारीफ जरूर हुई। अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने करियर में नए प्रयोग कर रहे हैं और लगातार ऐसे किरदार चुन रहे हैं जो उन्हें एक नए कलाकार के रूप में पेश करें। अभिषेक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय हो गए हैं और उन्हें दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने हाल ही में रेमो डिसूजा के साथ एक डांस फिल्म की थी और जल्द ही ‘कालीधर लापता’ नामक एक कम बजट की फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसकी पहली झलक भी सामने आ चुकी है। अब अभिषेक को लेकर एक और दिलचस्प खबर सामने आई है। वह अपनी छवि से हटकर एक ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं, जो अब तक उनके करियर में नहीं देखा गया।
खबर है कि अभिनेता एक एक्शन फिल्म में कसाई की भूमिका निभाने वाले हैं। यह फिल्म निर्देशक शंमुखा गौतम की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म होगी, जिन्होंने पहले संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। शंमुखा अब अभिषेक को लेकर इस नई फिल्म के जरिए डायरेक्टर के रूप में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल फिलहाल सामने नहीं आया है और इसकी अन्य जानकारी भी गोपनीय रखी गई है, लेकिन यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म मानी जा रही है जिसमें अभिषेक अब तक के सबसे अलग और दमदार अवतार में दिखाई देंगे। इस फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री प्रोड्यूस कर रही है और इसकी कास्टिंग का काम जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक को हाल ही में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!