
Pakistani Defence Minister के क्यों बदल रहे सुर, पहले देख लेंगे और अब कह रहे- हम नहीं चाहते कि भारत से जंग हो
इस्लामाबाद। ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम दिखाया तो पाकिस्तान सदमे में आ गया। पीओके और पाकिस्तान में 9 ठिकानो को ध्वस्त करने से सरकार दशहत में आ गई। हमले किए जाने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के सुर बदलते नजर आए। जो ख्वाजा आसिफ कभी भारत पर परमाणु हमले की धमकी दे रहे थे, उन्होंने बुधवार को कहा कि इस्लामाबाद किसी भी सूरत में भारत के साथ पूर्ण युद्ध नहीं चाहता और वह इसे टालने की कोशिश कर रहा है। हालांकि बातचीत के दौरान आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह युद्ध के लिए तैयार है। भारत इस संघर्ष की तीव्रता और दांव दोनों बढ़ा रहा है। हम अपनी सुरक्षा में ढिलाई नहीं कर सकते। लेकिन दिन में इससे उलट बयान देते हुए आसिफ ने बताया कि अगर भारत तनाव कम करने के लिए पीछे हटता है, तो पाकिस्तान भी इस टकराव को समाप्त करने को तैयार है।
उन्होंने कहा, हमने शुरू से ही कहा है कि हम भारत के खिलाफ कोई आक्रामक कदम नहीं उठाएंगे। लेकिन अगर हम पर हमला होता है, तो जवाब देंगे। एक इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा, हम इस संघर्ष के पूर्ण युद्ध में तब्दील होने की संभावना से बचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत ने मंगलवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की, जो एक स्पष्ट उल्लंघन था और इससे पूरे क्षेत्र में तनाव और युद्ध की संभावना बढ़ गई है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी सैन्य कार्रवाई की थी। इस हमले में बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, रावलकोट, कोटली और चकवाल जैसे इलाकों में फैले नौ आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के मुताबिक, भारत की ओर से की गई मिसाइल स्ट्राइक्स में अब तक कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 46 घायल हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से बदले सुर यह दर्शाते हैं कि भारत की जवाबी कार्रवाई ने इस्लामाबाद को रणनीतिक रूप से झकझोर दिया है। एक तरफ जंग की चेतावनी, तो दूसरी तरफ शांति की अपील, पाकिस्तानी नेतृत्व की दुविधा और दबाव साफ नजर आ रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!