Vijayvargiya ने किया छिंदवाड़ा सीट जीतने का दावा
इन्दौर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कब्जे वाली एक मात्र छिंदवाड़ा सीट को भी हम 200 प्रतिशत जीतेंगे और पॉंच लाख वोटों से इस सीट को जीतने का टारगेट है। विजयवर्गीय बुधवार को इन्दौर में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश में कांग्रेस के 12 सीट जीतने के दावे पर विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ अपनी छिंदवाड़ा सीट बचा लें, वहीं उनके लिए बड़ी बात होगी। इन्दौर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा ली गई क्लस्टर बैठक को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि यह चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक थी। इन्दौर के अलावा भी इसमें खंडवा, खरगोन, रतलाम और धार लोकसभा के चुनाव प्रबंधन समिति के लोग शामिल रहे। क्लस्टर बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही चुनाव की रणनीति व आगामी तैयारियों को लेकर मादर्शन दिया।
उन्होने कहा कि भाजपा में संगठन महत्वपूर्ण होता है इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए है। विजयवर्गीय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डाजी के ओजस्वी संबोधन ने समस्त कार्यकर्ता बंधुओं को ऊर्जा से भर दिया। विजयवर्गीय ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के मार्गदर्शन एवं नड्डाजी के नेतृत्व में भाजपा ऐतिहासिक बहुमत के साथ पुनः सरकार बनाएगी और हम सभी विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!