Dark Mode
फिल्म भुल भुलैया 3 की शूटिंग में व्यस्त है Vidya Balan

फिल्म भुल भुलैया 3 की शूटिंग में व्यस्त है Vidya Balan

मुंबई। बालीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म भुल भुलैया 3 की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में वे एक बार फिर से मंजुलिका के किरदार में वापसी करने जा रही हैं। वह पहले पार्ट में ‘मंजुलिका’ बनी थीं और अब तीसरे पार्ट से फिर वापसी कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग के बीच विद्या चंदू चैंपियन के प्रीमियर में पहुंचीं, जहां उनका लुक देख हर कोई दंग रह गया। विद्या अपने भांजे के साथ आई थीं। विद्या ने ब्लैक कलर की मिडी पहनी थी, जिसे ब्लैक हील्स के साथ स्टाइल किया था। पोनी टेल और गोल्डन हूप के साथ मिनिमल मेकअप में विद्या कहर बरपा रही थीं। विद्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनके फिगर को देख हैरान हैं।

विद्या को देख हर कोई कह रहा है कि शायद उन्होंने वजन कम किया है। एक यूजर ने कहा, “गॉर्जियस लग रहीं। लग रहा जैसे वह 20s में हैं।” दूसरे ने कमेंट किया, “उन्होंने कितनी अच्छी तरह से खुद को ट्रांसफॉर्म किया है।” तीसरे ने लिखा, “वॉव विद्या बालन मेरी फेवरेट हैं। वह पहले से ज्यादा खूबसूरत और जवां लग रही हैं।” चौथे ने कहा, “उन्होंने वजन कम किया है।” विद्या की पिछली फिल्म ‘दो और दो प्यार’ थी। विद्या को फिल्म इंडस्ट्री में करीब दो दशक हो चुके हैं। बता दें कि सिनेमाई परदे पर विद्या बालन ने अपने अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है। हाल ही में प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म दो और दो प्यार को बॉक्स ऑफिस पर तो बड़ी सफलता नहीं मिली लेकिन जिन दर्शकों ने इस फिल्म को देखा उन्होंने विद्या बालन की जबरदस्त प्रशंसा की है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!