Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
विकास पर्व के तहत ऊर्जा मंत्री Tomar ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड-8 में 50 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

विकास पर्व के तहत ऊर्जा मंत्री Tomar ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड-8 में 50 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड 8 में 50 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि पूर प्रदेश में विकास पर्व मनाया जा रहा है। जिसके तहत क्षेत्र में विकास की गति को और तेज किया गया है। हर वार्ड में विकास कार्य होते नजर आयेगें। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, साफ सफाई व पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं के लाभ दिलाने के साथ ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो यही मेरा उद्धेश्य रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से स्वच्छता में सहयोग देने की अपील भी की। 

 

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि उपनगर ग्वालियर में सिविल अस्पताल का बेहतर संचालन किया जा रहा है। सिविल अस्पताल में मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। बिरला नगर प्रसूति गृह का नवीन भवन बन रहा है। जिसमें नवजात बच्चों के लिए एसएनसीयू यूनिट बनाई जाएगी। साथ ही कहा कि गरीब का बेटा-बेटी भी अच्छे स्कूल में निशुल्क पड सके इसके लिये उपनगर ग्वालियर में पटेल विद्यालय व कन्या विद्यालय किलागेट सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। शीघ्र ही पटेल स्कूल का लाइन नम्बर एक में भूमि पूजन होने जा रहा है। जिसमे क्षेत्र के नौनिहालों को प्राइवेट स्कूल से वेहतर सुविधायें व शिक्षा दी जाएगी। 

 

ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 8 में 50 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन। जिसमें चौडे के हनुमान नगर के मुख्य गली के तोरण द्वारा निर्माण कार्य, ग्रेसिम विहार राजकुमार कुशवाह वाली गली में सीसी रोड निर्माण कार्य, भीकम नगर टेलर वाली गली छोटू के मान तक सीसी रोड निर्माण कार्य, भीकम नगर लाल सिंह के मकान से लक्ष्य स्कूल तक सीसी रोड निर्माण कार्य, रामनरेश भदौरिया के मकान से चिंतामणि मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, श्री रामअवतार के मकान से श्री सुरेश ओझा के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य, राजपूत के मकान से चैडे के हनुमान मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, श्री रामनिवास शर्मा के मकान से श्री जयराम सिंह राजावत के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य नर्सिंग नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य रूपये, भीकम नगर में रामस्वरूप लोधी के मकान से विजेन्द्र सिंह सिकरवार के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य । 

 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा, शैलेन्द्र सिकरवार, रमेश कुशवाह, रामअवतार वैस, मनोज राजपूत, पर्वत तोमर सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!