Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
79 साल में भी Trump का शरीर और दिल यंग, व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने किया खुलासा

79 साल में भी Trump का शरीर और दिल यंग, व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने किया खुलासा

मेडिकल जांच में अमेरिकी राष्ट्रपति की कार्डियक एज 14 साल पाई गई कम

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेडिकल जांच रिपोर्ट में उन्हें एक्सेप्शनल हेल्थ में बताया गया है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप की कार्डियक एज उनकी वास्तविक उम्र से 14 साल कम है। यह मूल्यांकन व्हाइट हाउस के डॉक्टर शॉन बारबाबेला ने किया और प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने इस बारे में जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप इस समय 79 साल के हैं और जनवरी में जब उन्होंने दोबारा व्हाइट हाउस की कमान संभाली तब वे अमेरिकी इतिहास में पद संभालने वाले सबसे उम्रदराज़ राष्ट्रपति बने गए थे। हालांकि, उनकी फिटनेस रिपोर्ट बताती है कि उनका शरीर और हृदय उनकी उम्र की तुलना में कहीं ज्यादा यंग एज में है। डॉक्टर बारबाबेला ने रिपोर्ट में लिखा- ट्रंप की कार्डियोवैस्कुलर, पल्मोनरी, न्यूरोलॉजिकल और फिजिकल परफॉर्मेंस सभी बेहतरीन स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने अपनी आगामी अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले जरुरी स्वास्थ्य परीक्षण, वार्षिक फ्लू वैक्सीन और अपडेटेड कोविड-19 बूस्टर टीकाकरण भी करवाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईसीजी के जरिए की गई जांच में ट्रंप की कार्डियक एज करीब 14 साल कम पाई गई। डॉक्टरों के मुताबिक यह हृदय की कार्यक्षमता और समग्र स्वास्थ्य का संकेतक है।

ट्रंप की यह मेडिकल जांच वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में हुई, जो परंपरागत रूप से अमेरिकी राष्ट्रपतियों का प्रमुख मेडिकल सेंटर रहा है। यह विजिट उनके पिछले अप्रैल के विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण के छह महीने बाद की गई थी। अप्रैल की रिपोर्ट में बताया गया था कि ट्रंप की लंबाई 6 फुट 3 इंच और वजन 224 पाउंड यानी करीब 102 किलो है, साथ ही उनका कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में है। उस समय भी डॉक्टरों ने उनकी फिटनेस और नियमित गोल्फ खेलने की आदत की तारीफ की थी। रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब जो बाइडेन ने अपनी फिटनेस को लेकर उठे सवालों के बीच 2024 के चुनावी दौड़ से खुद को अलग कर लिया था। ट्रंप ने बीते चुनाव अभियान में खुद को बाइडेन से ज्यादा फिट और ऊर्जावान बताकर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!