
Elon Musk की नई पार्टी की बात पर भड़के ट्रंप बोले- सब बकवास
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क की राजनीतिक पार्टी को बकवास करार दिया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि मस्क बेपटरी हो गए हैं। खास बात है कि अमेरिका चुनाव में अहम जोड़ी बनकर सामने आए मस्क और ट्रंप के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। कहा जा रहा है कि इसकी वजह ईवी नीति हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, मुझे एलन मस्क को एकदम बेपटरी हुए देखते दुख है। खासतौर से बीते पांच सप्ताह में वह एकदम बेलगाम हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा कि एफईसी की हालिया फाइलिंग में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है। मस्क ने पहली बार पार्टी बनाने की संभावना ट्रंप के साथ अपने सार्वजनिक विवाद के दौरान उठाई थी। इसके बाद उन्होंने सरकारी दक्षता विभाग का अपना जिम्मा छोड़ दिया था। ट्रंप और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर काफी तकरार देखने को मिली थी। इसी तनातनी के बीच मस्क ने ‘एक्स’पर एक पोस्ट किया जिसमें उपयोगकर्ताओं से पूछा गया कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी होनी चाहिए जिसमें लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया था। पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करना बकवास है। हमें रिपब्लिकन पार्टी में गजब की सफलता मिली है।
डेमोक्रेट्स रास्ता भटक गए हैं, लेकिन यहां हमेशा दो पार्टियों का सिस्टम चलता है और मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी के आने से कंफ्यूजन होगा। उन्होंने कहा, ...तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं हुई, तो वह मजा कर सकते हैं, लेकिन यह सब बकवास है। इधर, मस्क ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मतभेद के बाद अमेरिका के लोगों को उनकी आजादी वापस दिलाने के लिए एक नयी राजनीतिक पार्टी बनाई है। मस्क ने घोषणा की थी कि उन्होंने देश में दो-पक्षीय प्रणाली को चुनौती देने के लिए अमेरिका पार्टी का गठन किया है। उन्होंने ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए आज अमेरिका पार्टी का गठन किया गया है। टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है तो हम लोकतंत्र में नहीं, एक पार्टी प्रणाली होते में हैं। मस्क ने हालांकि यह नहीं बताया कि पार्टी कहां पंजीकृत हो सकती है। कानूनी रूप से पार्टी बनाने के लिए उसका संघीय चुनाव आयोग (एफईसी) में पंजीकरण कराना होता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!