उपराष्ट्रपति Harris को ट्रंप लगातार दे रहे गालियां
मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपनी बदजुबानी के कारण चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रंप ने अनेक अवसरों पर निजी तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भद्दी और गंदी गालियां दी हैं। ऐसी ही एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ट्रंप को अलग-अलग अवसरों पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को गालियां देते हुए सुना गया है। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप के चुनाव अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग इस तरह के आरोपों को सिरे से नकारते हैं और इन दाबों का खंडन करते हैं। उन्होंने कहा है कि गाली देने वाली भाषा ट्रंप की नहीं है जिसका दावा कमला हैरिस के बारे में रिपोर्ट्स कर रही हैं। वैसे बताते चलें कि हाल ही में मोंटाना की एक रैली में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कमला हैरिस को मूर्ख, अक्षम और कम आईक्यू वाली तक कहा था। इसके साथ ही ट्रंप ने सवाल करते हुए कहा था कि क्या लोग उनका अंतिम नाम भी जानते हैं? लोगों का कहना है कि इस प्रकार भद्दी और गाली वाली भाषा का इस्तेमाल करना ट्रंप को इस चुनाव में भारी पड़ सकता है। वैसे यह पहली बार नहीं हो रहा जबकि ट्रंप महिलाओं के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि पिछले इतिहास को उठाकर देखें तो ट्रंप ऐसे ही मामलों के कारण सुर्खियां बटोर चुके हैं। साल 2005 हॉलीवुड टेप में उन्होंने महिलाओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां कीं और खूब हंगामा हुआ था। इसी तरह 2006 में एक साक्षात्कार के दौरान कोंडोलीजा राइस के बारे में ट्रंप ने भद्दी भाषा का उपयोग किया और विवादों में आ गए थे। इस तरह गालीयुक्त भद्दी भाषा का उपयोग ट्रंप की पुरानी शैली है। मीडिया रिपोर्ट को सही माना जाए तो राष्ट्रपति रहते हुए भी ट्रंप ने नाटो पर चर्चा करते हुए तत्कालीन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल पर भी गंदी और भद्दी टिप्पणी की थी। अब तो कहा जा रहा है कि ट्रंप सिर्फ महिलाओं के प्रति ऐसा व्यवहार करते हैं ऐसा नहीं है बल्कि वो तो पुरुषों को भी गाली देते दिख जाते हैं, जिनसे वो असहमत हुआ करते हैं। हैरिस की दावेदारी हुई मजबूत इस बीच बताते चलें कि राष्ट्रपति उम्मीदवारी को लेकर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की दावेदारी लगातार मजबूत हुई है। गौरतलब है कि कमला हैरिस ने एक पोल के मुताबिक ट्रंप पर एक प्रतिशत से बढ़त हासिल कर ली है। रविवार को पूरा हुआ तीन दिनी पोल में बतलाया गया है कि हैरिस को 43 फीसदी रजिस्टर्ड वोटरों का समर्थन हासिल हुआ है. जबकि ट्रंप को 42 फीसदी का समर्थन हासिल है। इसी प्रकार पिछले सप्ताह के पोल में भी हैरिस ने 42 फीसदी के मुकाबले 44 फीसदी की बढ़त हासिल की हुई थी। इस तरह से हैरिस ने विगत 10 दिनों में ही डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इससे ट्रंप असंयमित होते देखे जा रहे हैं और अनर्गल अलाप भी शुरु कर चुके हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!