Dark Mode
  • Wednesday, 14 January 2026
India, Australia के बीच व्यापार समझौते पर चर्चा नवंबर में

India, Australia के बीच व्यापार समझौते पर चर्चा नवंबर में

नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा ‎कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर अगले दौर की चर्चा नवंबर में हो सकती है। दोनों देशों ने अंतरिम व्यापार समझौता दिसंबर 2022 में लागू किया और अब वे इसका दायरा बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए (व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता) वार्ता का दसवां दौर 19-22 अगस्त को सिडनी में हुआ। इसमें वस्तुओं, सेवाओं, डिजिटल व्यापार, सरकारी खरीद, वस्तु उत्पत्ति के नियम और कृषि-तकनीक के क्षेत्रों पर बातचीत हुई। बयान के अनुसार इनमें से प्रत्येक विषय पर दोनों पक्षों ने गहन चर्चा की।

मंत्रालय ने कहा ‎कि सीईसीए वार्ता का अगला दौर नवंबर में होने की संभावना है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य विभाग के मुख्य वार्ताकार और अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने किया। जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मामलों और व्यापार विभाग के मुख्य वार्ताकार और प्रथम सहायक सचिव रवि केवलराम ने किया। मंत्रालय ने कहा ‎कि बैठक में एक-दूसरे के प्रस्तावों की बेहतर समझ और मतभेदों को दूर करने के लिए गहन चर्चा और बातचीत हुई। संतुलित परिणाम तक पहुंचने के लिए घरेलू स्तर पर विभिन्न मुद्दों को लेकर संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों ने प्रयास किए।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!