दुबई में बनेगा सबसे बड़ा International Airport, 260 मिलियन यात्रियों की होगी क्षमता
400 टर्मिनल गेट और 5 रनवे होंगे, लोगों को मिलेगी कई सुविधाएं
दुबई। दुबई के राजा शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में 128 बिलियन एईडी के एक नए यात्री टर्मिनल को मंजूरी दे दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ सालों में अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 260 मिलियन यात्रियों की क्षमता के साथ दुनिया में सबसे बड़ा यात्री टर्मिनल होगा और दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पांच गुना बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि दुबई हवाई अड्डे से हो रहे सभी परिचालन अल मकतूम में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, अल मकतूम हवाई अड्डे में 400 टर्मिनल गेट और पांच रनवे बनाए जाएंगे।
दुबई की सरकारी एयरलाइन एमिरेट्स के अध्यक्ष शेख अहमद बिन सईद अल-मकतूम ने कहा कि यह हवाई अड्डा प्रमुख वाहक एमिरेट्स और उसकी बहन कम लागत वाली एयरलाइन फ्लाईदुबई के साथ-साथ दुनिया को दुबई से जोड़ने वाले सभी एयरलाइन भागीदारों का नया घर होगा। दुबई मीडिया ने दुबई एयरपोर्ट्स के सीईओ के हवाले से कहा, यह कदम विश्व मंच पर अग्रणी विमानन केंद्र के रूप में दुबई की स्थिति को और मजबूत करता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!