Texas से कंसास तक फैली आकाशीय बिजली, यह सबसे लंबा ‘मेगाफ्लैश’
आठ साल बाद वैज्ञानिकों ने आसमान में चमकी रोशनी का खोजा राज
लंदन। अक्टूबर 2017 में अमेरिका के आसमान में एक चमक ने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया था, जिसको लेकर वैज्ञानिक परेशान थे अब आठ साल बाद वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि यह चमक दुनिया की सबसे लंबी आकाशीय बिजली थी, जिसकी लंबाई 829 किलोमीटर थी। यह टेक्सास से कंसास तक फैली थी और अब इसकी पुष्टि विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना अब तक का दर्ज किया गया सबसे लंबा ‘मेगाफ्लैश’ है। इसने 29 अप्रैल 2020 को अमेरिका के टेक्सास, लुइसियाना और मिसिसिपी में हुई 768 किलोमीटर लंबी बिजली का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें ‘मेगाफ्लैश’ वह बिजली होती है जो बहुत दूर तक क्षैतिज रूप से फैलती है। यह आम बिजली से कई गुना ज्यादा लंबी और प्रभावशाली होती है। वैज्ञानिक इसे उपग्रहों और खासकर रेडियो डिटेक्शन उपकरणों के जरिए ट्रैक करते हैं। डब्ल्यूएमओ के मुताबिक यह रिकॉर्ड आधुनिक तकनीकों की मदद से सामने आया है।
इतना लंबा बिजली प्रवाह सामान्य नहीं होता और इसके लिए विशेष मौसमीय स्थितियां जिम्मेदार होती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक 2017 की इस बिजली ने एक बार में 800 किमी से ज्यादा की दूरी तय की, जो एक असाधारण घटना है। यह घटना बिजली की शक्ति और खतरे को समझने में वैज्ञानिकों की मदद करती है। इससे वेदर अर्ल्ट सिस्टम को और ज्यादा प्रभावी बनाने की दिशा में जानकारी मिलती है। आम लोगों के लिए यह चेतावनी है कि आकाशीय बिजली का प्रभाव किसी एक जगह तक सीमित नहीं होता। 2017 की यह घटना यह बताती है कि प्रकृति की ताकत की कोई सीमा नहीं है। एक ही बिजली टेक्सास से कंसास तक फैली और आठ साल बाद उसकी सटीक पहचान हो सकी। यह न केवल विज्ञान की प्रगति का संकेत है बल्कि यह भी चेतावनी है कि मौसम से जुड़े खतरे लगातार बढ़ रहे हैं और हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!