‘द कपिल शर्मा शो’ पूरी तरह से स्क्रिप्टेड था: Sumona Chakraborty
मुंबई। अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती की ‘द कपिल शर्मा शो’ में कॉमेडी पूरी तरह से स्क्रिप्टेड थी और उनके लिए यह सब सिर्फ एक एक्टिंग असाइनमेंट था। हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रहीं अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने इस शो को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। सुमोना ने शो में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाया था और इस भूमिका से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सुमोना ने ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ी कई बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि कॉमेडी उनका नेचुरल जॉनर नहीं था, इसलिए इसमें सहज होने में उन्हें काफी समय लगा। उन्होंने बताया कि शो में हर चीज पहले से तय होती थी और संवादों को लेकर कोई भी चीज बिना स्क्रिप्ट के नहीं होती थी। सुमोना ने कहा, मेरा खुद का सेंस ऑफ ह्यूमर है, लेकिन यह इस शो के स्टाइल से मेल नहीं खाता। इसलिए, मेरे लिए यह पूरी तरह से एक्टिंग थी। उन्होंने यह भी बताया कि वह हर स्क्रिप्ट को ध्यान से पढ़ती थीं, उसे हाइलाइट करती थीं और वर्ड टू वर्ड याद करती थीं, क्योंकि पंचलाइन और डायलॉग डिलीवरी बहुत महत्वपूर्ण होती थी।
सुमोना ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनके सह-कलाकारों ने समय के साथ इम्प्रोवाइजेशन करना सीख लिया था, लेकिन वह हमेशा स्क्रिप्ट पर निर्भर रहती थीं। उन्होंने याद किया कि कैसे कपिल शर्मा उनकी डायलॉग्स याद रखने की क्षमता की तारीफ करते थे। उन्होंने कहा कि शो की कॉमेडी सिर्फ मजाक नहीं थी, बल्कि इसमें सही टाइमिंग और परफेक्शन की जरूरत होती थी। सुमोना ने बताया कि वह अब फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नई भूमिकाएं तलाश रही हैं। वह हमेशा से अलग-अलग किरदार निभाना चाहती थीं और अब जब वह ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा नहीं हैं, तो नए मौकों की तलाश में हैं। उन्होंने आखिरी बार रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने अपने अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीता। सुमोना के इस खुलासे ने उनके फैन्स को चौंका दिया है। दर्शक अब तक यह मानते थे कि शो की कई बातें अचानक और इम्प्रोवाइजेशन से होती हैं, लेकिन सुमोना की इस बात से साफ हो गया कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की हर चीज पहले से लिखी जाती थी और कलाकार सिर्फ उस स्क्रिप्ट को फॉलो करते थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!