Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
Tamannaah Bhatia निभाना चाहती हैं श्रीदेवी का किरदार

Tamannaah Bhatia निभाना चाहती हैं श्रीदेवी का किरदार

मुंबई। दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की भूमिका बालीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया निभाने की इच्छा रखती हैं। ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में शोस्टॉपर बनीं तमन्ना से जब यह पूछा गया कि अगर उन्हें किसी दिग्गज अभिनेत्री की भूमिका निभाने का मौका मिले तो वह किसे चुनेंगी, तो उन्होंने झट से श्रीदेवी का नाम लिया। तमन्ना ने कहा, मैं श्रीदेवी का किरदार निभाना चाहूंगी। तमन्ना ने कहा कि श्रीदेवी उनके लिए एक आइकॉनिक फिगर रही हैं और वह हमेशा से उनकी प्रशंसक रही हैं। वह न सिर्फ सुपर आइकॉनिक थीं, बल्कि उनकी फिल्मों ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार के रूप में मशहूर थीं, जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में कई हिट फिल्में दीं। उनके करियर की यादगार फिल्मों में मिस्टर इंडिया, चालबाज, लम्हे, इंग्लिश विंग्लिश और मॉम शामिल हैं। 2017 में रिलीज़ हुई मॉम उनकी आखिरी फिल्म थी।

तमन्ना का मानना है कि श्रीदेवी का किरदार निभाना उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण और सम्मानजनक होगा, क्योंकि वह सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की एक प्रेरणादायक हस्ती थीं। तमन्ना भाटिया पिछली बार नीरज पांडे निर्देशित फिल्म सिकंदर का मुकद्दर में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी और दिव्या दत्ता अहम भूमिकाओं में थे। अब वह जल्द ही ओडेला 2 में दिखाई देंगी, जो अशोक तेजा के निर्देशन में बनी है। यह फिल्म तेलंगाना के ओडेला गांव में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें तमन्ना के साथ हेबाह पटेल और वशिष्ठ एन. सिम्हा भी नजर आएंगे। तमन्ना का यह खुलासा उनके फैंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि श्रीदेवी की विरासत को निभाना किसी भी अभिनेत्री के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!