Stock Market तेजी के साथ बंद , सेंसेक्स 440 अंक, निफ्टी 156 अंक बढ़ा
मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछला दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आयी है। वहीं गत दिवस अंतरिम बजट के बाद बाजार गिरा था जबकि आज इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी देखी गई। आज के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स एक समय 1,400 अंक से अधिक ऊपर आ गया था पर अंत में सेंसेक्स ने तकरीबन आधी बढ़त गंवा दी। दी। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 440.33 अंक करीब 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 72,085.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 71,948.77 और 73,089.40 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 156.35 अंक 0.72 फीसदी की बढ़त लेकर अंत में 21,853.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,805.55 और 22,126.80 के बीच कारोबार हुआ। इस दौरान 21,854 अंक पर बंद होने से पहले यह 22,127 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। वहीं व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी रही। इससे पहले आज सुबह शेयर बाजार में रौनक आई।
आईटी, वित्तीय और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूत बढ़त देखी गई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स भी लाभ पर कारोबार करते नजर आये। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 332 अंक ऊपर खुला और जल्द ही 72,000 अंक को पार कर 800 अंक ऊपर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 50 को 21,900 के स्तर से ऊपर कारोबार करता देखा गया। रिलायंस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड 2 फीसदी की बढ़त के साथ ऊपर आया। टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील को भी काफी लाभ हुआ। व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी ऊपर था, जबकि स्मॉलकैप में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले गत दिवस अमेरिकी बाजार मजबूत लाभ के साथ बंद हुए। डाउ जोंस में 1 फीसदी की तेजी आई। एसएंडपी 500 और नैस्डैक 1.3 फीसदी तक चढ़े।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!