Meenakshi Seshadri का पसंदीदा गाना सोशल मीडिया पर वायरल
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपना एक पसंदीदा गाना सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। मीनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो साझा किया है, उसमें वे हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच टहलती हुई ‘ऐसा समां न होता’ गीत पर झूमती नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा“यह 1980 के दशक के मेरे सबसे प्रिय आर.डी. बर्मन के गानों में से एक है। उन्होंने कई खूबसूरत रोमांटिक गाने बनाए और यह वाला गीत मेरे पसंदीदा कलाकार संजय दत्त और अनीता राज पर फिल्माया गया है।”यह लोकप्रिय गीत 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘जमीन आसमान’ का है। गाने को लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज दी थी और अंजान ने इसके बोल लिखे थे, जबकि संगीत आर.डी. बर्मन ने तैयार किया था। भरत रंगाचार्य निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, शशि कपूर, रेखा और अनीता राज ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। रिलीज के बाद यह रोमांटिक ट्रैक काफी चर्चा में रहा था और आज भी इसे संगीत प्रेमियों के बीच विशेष स्थान प्राप्त है।
मीनाक्षी शेषाद्रि ने मात्र 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का ताज जीतकर मनोरंजन जगत में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म ‘पेंटर बाबू’ रही, जिसके बाद उन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हीरो’ में काम किया और रातों-रात लोकप्रिय हो गईं। अपने करियर में उन्होंने अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ कई सफल फिल्में दीं। ‘दामिनी’, ‘घातक’, ‘शहंशाह’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’, ‘जुर्म’, ‘घर हो तो ऐसा’ और ‘आदमी खिलौना है’ जैसी फिल्मों में उनकी मजबूती से निभाई गई भूमिकाएं आज भी दर्शकों को याद हैं। हिंदी फिल्मों के साथ ही उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। मालूम हो कि मीनाक्षी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फिर भी प्रशंसकों के दिलों में उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली मीनाक्षी आए दिन अपने फैंस के साथ खास पलों और यादों को साझा करती रहती हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!