अमरवाड़ा में भाजपा सरकार की वादाखिलाफी पर भड़के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Jitu Patwari
लोकतंत्र की हत्या के कृत्य का उपचुनाव में अमरवाड़ा की जनता भाजपा को देगी करारा जबाव: जीतू पटवारी
भोपाल/प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई में आयोजित ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुये। श्री पटवारी अमरवाड़ा में हो रहे विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में यहां के कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के समर्थन में चुनाव-प्रचार, जनसंपर्क और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए अमरवाड़ा पहुंचे। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के परिवारजनों का उत्साह और अमरवाड़ा के मतदाताओं का विश्वास बता रहा है कि हाल ही में भाजपा द्वारा षड्यंत्रपूर्वक कांग्रेस के विधायक को भाजपा में शामिल कराकर की गई ‘लोकतंत्र की हत्या’ के कृत्य का इस उपचुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देने के लिए तैयार है। कार्यकर्ता बैठक के दौरान कांग्रेस के सभी परिवारजनों ने कांग्रेस को विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया।श्री पटवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार की वादाखिलाफी और जनता के साथ किये जा रहे छलावे पर सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए अमरवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में विगत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जनता से बड़े-बड़े वादे किये थे।
महिलाओं को 3000 रूपये देने की बात की थी, रसोई गैस सिलेण्डर 450 में देने की बात की थी, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य 2700 और 3100 रूपये किसानों को देने की बात की थी, क्या एक भी वादा इस सरकार ने पूरा किया? आज प्रदेश में दलित, आदिवासी वर्ग पर अत्याचार हो रहे हैं, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन सरकार क्यों मौन है? श्री पटवारी ने कहा कि आज शिक्षा माफिया हावी हो गया है, छात्र-छात्राओं के भविष्य अंधकार में धकेले जा रहे हैं। जो भी परीक्षाएं हो रही है उसके पेपर लीक हो रहे हैं, नर्सिंग घोटाला, व्यापमं घोटाला सहित तमाम घोटालों के साथ साथ कर्ज, क्राईम और करप्शन की सरकार मप्र में चल रही है। अमरवाड़ा की जनता लोकतंत्र की हत्या करने वाली इस भाजपा सरकार को सबक सिखायेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, विधायक सुजीत मेरसिंह चौधरी, विधायक विजय चौरे, विधायक नीलेश उइके, पूर्व विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे एवं मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष, मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!