Starlink बांग्लादेश में देगी इंटरनेट सेवा! यूनुस ने की मस्क से बात
कंपनी ने भारत में दिया है लाइसेंस के लिए आवेदन
ढाका। एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी करीब 100 देशों में अपनी सेवा दे रही है और जल्दी ही इस सूची में भूटान के बाद बांग्लादेश का नाम भी जुड़ सकता है। बांग्लादेश सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। मस् की कंपनी ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यूनुस का दावा है कि उन्होंने स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए संभावित सहयोग पर मस्क के साथ बातचीत की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी। मोहम्मद यूनुस ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि बांग्लादेश में स्टारलिंक की सर्विस शुरू करने के लिए मस्क ने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हाई-स्पीड और कम लागत वाली इंटरनेट कनेक्टिविटी बांग्लादेश में डिजिटल विभाजन को पाट सकती है। इससे पिछड़े इलाकों में एजुकेशन, हेल्थ सर्विसेज और इकनॉमिक ग्रोथ को सशक्त बनाया जा सकता है।
साथ ही लाखों छोटे कारोबारियों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिल सकता है। इससे देश में लाखों लोगों के लिए नए अवसर पैदा होंगे और देश को वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में और ज्यादा निकटता से एकीकृत किया जा सकेगा। स्टारलिंक ने हाल में भूटान में भी अपनी सर्विस शुरू की है। कंपनी ने भारत में भी लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। मस्क ने हाल ही में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि जल्द ही स्टारलिंक और टेस्ला की भारत में एंट्री हो सकती है। स्टारलिंक और ऐमजॉन भारत में सैटेलाइट से ब्रॉडबैंड सेवाएं लाने के लिए अपने लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट का इस्तेमाल करने की योजना बना रही हैं। भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं अभी तक शुरू नहीं हुई हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!