Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
कहीं Kamala आगे तो कहीं ट्रंप- कांटेदार मुकाबले में कौन जीतेगा अनुमान लगाना कठिन

कहीं Kamala आगे तो कहीं ट्रंप- कांटेदार मुकाबले में कौन जीतेगा अनुमान लगाना कठिन

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव काफी रोमांचक और कांटेदार हो गया है। हालात इतने जटिल हैं की जानकार भी जीत हार का सटीक आकलन नहीं कर पा रहे हैं। आने वाली 5 नवंबर को कौन राष्ट्रपति चुना जाएगा,इसका किसी के पास सटीक जवाब नहीं है। एक ओर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं, जिन्हें मौजूदा राष्ट्रपति जो बिडेन का समर्थन प्राप्त है, तो दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में हैं। चुनावी मुकाबला बेहद कड़ा हो चुका है, और सर्वेक्षणों के अनुसार, दोनों के बीच केवल मामूली अंतर है। पेंसिल्वेनिया के इस महत्वपूर्ण डिबेट ने चुनावी समीकरण बदल दिए, जहां कमला की लोकप्रियता 2.5 प्रतिशत से बढ़कर 3.3 प्रतिशत हो गई। वहीं, ट्रंप को इस डिबेट से अपेक्षित समर्थन नहीं मिल सका। जो बाइडेन के जुलाई में चुनाव से नाम वापस लेने के बाद, उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया था। इसके बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी के पक्ष में हवा बहती दिख रही है। सितंबर के टेलीविजन डिबेट के बाद कमला की लोकप्रियता में और भी इजाफा हुआ है।

हालांकि, नेशनल सर्वेक्षणों में कमला हैरिस को बढ़त मिली है, लेकिन अमेरिका की इलेक्टोरल कॉलेज प्रणाली के चलते, चुनावी परिणाम पूरी तरह से उन सात युद्धभूमि माने जाने वाले राज्यों पर निर्भर करेंगे, जहां टक्कर बहुत नजदीकी है। इनमें पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, और विस्कॉन्सिन जैसे राज्य प्रमुख हैं, जो पिछले चुनावों में ट्रंप के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहे थे। यदि कमला हैरिस इन राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत रखती हैं, तो उनका राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा सकता है।चुनाव जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 538 इलेक्टोरल वोट्स में से 270 वोट्स की जरूरत होती है। हालांकि, हर राज्य की वोटिंग संख्या उसकी जनसंख्या पर निर्भर करती है, और ज्यादातर राज्य एक ही पार्टी के प्रति निष्ठावान होते हैं। इसलिए, फ्लोरिडा, टेक्सास, और पेंसिल्वेनिया जैसे राज्यों में एक-एक वोट बहुत मायने रखता है। इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी बड़ी चुनौती है। यदि वह जीतते हैं, तो यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा, लेकिन कमला हैरिस की लोकप्रियता और बिडेन के समर्थन ने उन्हें एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बना दिया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!