Dark Mode
  • Saturday, 06 December 2025
Sensex 1000 अंक चढ़कर 73,000 के पार

Sensex 1000 अंक चढ़कर 73,000 के पार

मुंबई। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से मार्च सीरीज की शुरुआत पर भारतीय शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई है। सुबह की शुरुआ‎त में सेंसेक्स 400 अंक की बढ़त पर कारोबार कर रहा था जो अब लगभग 1000 अंक की बढ़त के साथ 73,500 के करीब कारोबार करता ‎दिखाई दे रहा है। वहीं ‎निफटी 22100 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील लगभग 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड अन्य टॉप गेनर्स हैं।

दूसरी ओर, सन फार्मा 0.8 फीसदी फिसल गया। व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप 1 फीसदी बढ़ा। भारत की तीसरी तिमाही की जीडीपी में उम्मीद से अधिक 8.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस शनिवार बाजार में कारोबार होगा। एक्सचेंजों ने जानकारी दी है कि डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच-ओवर के लिए ये खास सेशन रखा गया है। कल 2 मार्च को शेयर बाजार का पहला सेशन सुबह 9.15 से 10 बजे तक होगा। दूसरा सेशन 11.30 से 12.30 बजे तक होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!