Dark Mode
  • Saturday, 06 December 2025
Sensex और ‎निफ्टी में आधा फीसदी से अ‎धिक तेजी रही

Sensex और ‎निफ्टी में आधा फीसदी से अ‎धिक तेजी रही

सेंसेक्स 376 अंकों की बढ़त के साथ 72,426 पर बंद - निफ्टी 129 अंक मजबूत होकर 22,040 पर बंद

मुंबई। बीते सप्ताह मजबूत वै‎श्विक संकेतों के बीच लार्सन एंड ट्रुबो, इंफो‎सिस और म‎हिंद्रा एंड म‎हिंद्रा में खरीदारी आने से ‎निवेशकों को समर्थन ‎‎मिलने से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी ‎दिन साप्ता‎हिक आधार पर आधा फीसदी से अ‎धिक तेजी दर्ज की गई और शेयर बाजार लगातार चौथे ‎दिन बढ़त के साथ बंद हुए। हालां‎कि सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत ‎गिरावट के साथ हुई ले‎किन बाकी चार ‎दिनों मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को बाजार में तेजी बरकरार रही। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 170.89 अंकों की गिरावट के साथ 71,424.60 पर खुला और 523.00 अंकों की गिरावट के साथ 71,072.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 55.21 अंक टूटकर 21,727.30 के स्तर पर खुला और 166.46 अंक टूटकर 21,616.05 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 317.10 अंकों की मजबूती के साथ 71,377.08 पर खुला और 482.70 अंकों की बढ़त के साथ 71,555.19 पर बंद हुआ। निफ्टी 60.41 अंक उछलकर 21,686.45 पर खुला और निफ्टी 127.21 अंक मजबूत होकर 21,743.25 के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 733 अंक फिसलकर 71000 पर खुला और 277.98 अंकों की बढ़त के साथ 71,833.17 पर बंद हुआ।

निफ्टी 173.41 अंक फिसलकर 21,569.85 पर खुला और 96.80 अंकों की मजबूती के साथ 21,840.05 पर बंद हुआ। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता दिखा। ऐसे तो बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई पर कुछ समय बाद बाजार में बिकवाली आनी शुरू हो गई जिससे बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गए। सेंसेक्स 53.16 अंक मजबूत होकर 71,896.42 पर खुला और 227.55 अंकों की बढ़त के साथ 72,050.38 पर बंद गया। निफ्टी 32.11 अंक मजबूत होकर 21,872.15 पर खुला और 70.71 अंक मजबूत होकर 21,910.75 पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 306 अंकों की बढ़त के साथ 72,356 पर खुला और 376.26 (0.52 फीसदी) अंकों की बढ़त के साथ 72,426.64 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी करीब 90 अंकों की बढ़त के साथ 22,000 पर खुला और 129.96 (0.59 फीसदी) अंक मजबूत होकर 22,040.70 पर पहुंचकर बंद हुआ।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!