Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
बीस साल तलाशा सही partner नहीं मिला तो करली खुद से शादी

बीस साल तलाशा सही partner नहीं मिला तो करली खुद से शादी

  • मैरिज पार्टी पर कर दिए करीब 10 लाख रुपए खर्च


लंदन। चालीस साल की एक महिला ने खुद के लिए बीस साल एक सही साथी की तलाश की, लेकिन जब उनकी यह तलाश पूरी नहीं हुई तो उन्होंने खुद से ही शादी कर ली। इस अनोखी शादी की पार्टी में उसने करीब दस लाख रुपए भी खर्च किए। यह महिला है ब्रिटेन की सारा विल्किंसन (42)। वे इंग्‍लैंड के फेलिक्सस्टोवे की रहने वाली है और उन्‍होंने हार्वेस्ट हाउस में आयोजित अपनी मैरिज पार्टी पर लाखों रुपए खर्च किए। सारा ने बताया कि मुझे बचपन से ही चाहत थी कि शादी में मुझे हीरे की अंगूठी पहनाई जाए, इस सपने को मैंने पूरा किया है। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार सारा की शादी सुर्खियों में छाई हुई है लेकिन इसे आधिकारिक तौर पर मान्‍यता नहीं है।सारा विल्किंसन ने शादी के लिए पूरा शाही इंतजाम कराया था और इसके लिए शानदार मैरिज स्‍टेज बनवाया था। सारा ने कहा कि किसी भी शानदार शादी की तरह उन्‍होंने डेकोरेशन से लेकर खाने-पीने तक सभी की व्‍यवस्‍था की थी। इस मैरिज पार्टी पर करीब 10 लाख रुपए खर्च किए गए। इसके लिए सारा ने कई साल तक बचत के जरिए धन जमा किया था।


इस शादी में सारा विल्किंसन के करीबी दोस्‍त, रिश्‍तेदार और पारिवारिक सदस्‍य शामिल हुए। परिजनों ने कहा कि सारा का यह कदम हमारे लिए सरप्राइज नहीं है। सारा अपने में खुश रहने वाली लड़की है और उसकी पर्सनालिटी ही ऐसी है कि वह इस शादी के बाद खुश रहेगी।शादी के दौरान सारा ने अपनी स्‍पीच में कहा कि मैंने अपने लिए 14 प्रतिज्ञाएं लिखीं हैं। इनमें घर के टीवी रिमोट पर अपना कब्‍जा बनाए रखना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जब वह कोरोना लॉकडाउन के दौरान 40 साल की हो गईं थी तो उन्हें शादी का विचार आया। उन्होंने अपने लिए एक हीरे की सगाई की अंगूठी खरीदने का फैसला किया जो वह हमेशा से चाहती थीं। शादी में एक पारंपरिक सफेद सेक्विन गाउन, एक बड़ा सा केक जिसके ऊपर एक दुल्‍हन बनी हुई थी।सारा की दोस्त और प्रोफेशनल वेडिंग प्लानर कैथरीन क्रेसवेल ने समारोह का संचालन किया। कैथरीन ने कहा कि यह एक शादी और सारा का इवेंट था, उतना ही यह हम सबका भी समारोह है कि हम सब आपस में मिल सकें। जश्न मनाने की हमेशा ज़रूरत होती है और मुझे लगता है कि अभी हमें इसकी पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरत है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!